मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिंदा मजदूरों को मृत बताकर निकाल लिए दो-दो लाख रुपये, भोपाल नगर निगम में घोटाला

Bhopal Municipal Corporation Scam : भोपाल नगर निगम के अफसरों व कर्मचारियों की मिलीभगत से कुछ लोगों ने घोटाला कर दिया. लोगों ने जिंदा मजदूरों को मृत बताकर उनकी अंत्येष्टि व अन्य कार्य के लिए दो-दो लाख रुपये निकाल लिए.

Bhopal Municipal Corporation Scam
जिंदा मजदूरों को मृत बताकर निकाल लिए दो-दो लाख रुपये

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 8:04 PM IST

भोपाल।करप्शन करने का माद्दा हो तो करने वाले कफन दफन के पैसे में भी खेल कर डालते हैं. एमपी के मजदूरों को मुसीबत के समय मदद पहुंचाने वाली योजना में मजदूर की मौत या उसकी दुर्घटना होने पर उसे या परिजन को दो लाख तक की सहायता राशि दी जाती है. इस राशि में एमपी में इतना गड़बड़झाला हुआ है कि जीवित मजदूरों को मरा हुआ बताकर उनके हिस्से की दो लाख की सहायता राशि निकाल ली गई.

क्या है सरकार की योजना, कितना मिलता है लाभ

मध्यप्रदेश भवन एव अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की ओर से मजदूरों को विपत्ति के समय सहायता राशि दी जाती है. चूंकि बड़ी तादाद असंगठित मजदूरों की है, लिहाजा उन्हें सहायता पहुंचाने, उनकी दुर्घटना होने पर या मृत्यु हो जाने पर अंत्येष्टि समेत परिवार की सहायता के लिए दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है. उद्देश्य ये है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का सबसे कठिन समय कुछ आसान बनाया जा सके.

कागजों में मृत, अंत्येष्टि का पैसा भी मिल गया

पुराने भोपाल की रहने वाली बुजुर्ग उर्मिला बाई की सरकारी कागज़ों में पड़ताल की जाए तो उनकी मौत गुजरे साल हो चुका है. वह दो लाख रुपए भी ले चुकी हैं, जो अंत्येष्टि के लिए मिलते हैं. उर्मिला बाई की दलील भी दिलचस्प है वे कहती हैं "अटैक के समय पैसे ले लिए थे. काम भी आ गए. मरने के बाद पैसे किस काम के." लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू भी है लीला बाई को बेटी की मौत पर दो लाख की सहायता राशि मिलनी थी, वो सरकारी कागजों में उनके नाम पर चढ़ गई लेकिन उनके हाथ नहीं आई.

ALSO READ:

ग्वालियर नगर निगम का गजब कारनामा! 5 साल से लापता फायर ब्रिगेड, न कोई जांच और न FIR

पटवारियों के रिजल्ट के बाद नियुक्ति में भी फर्जीवाड़ा! विक्रांत भूरिया ने जांच रिपोर्ट मांगी

दो करोड़ से ज्यादा का हो सकता है घोटाला

ऐसा नहीं कि भोपाल नगर निगम को इसकी जानकारी नहीं है. छह महीने पहले ही इन गड़बड़ियों को लेकर नगर निगम जागृत हो चुका था. ऐसी 80 से ज्यादा फाइलों का पता भी चला. लेकिन इनमें भी 50 से ज्यादा फाइलें गायब हैं. माना जा रहा है कि ये घोटाला दो करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. इस मामले को लेकर अपर आयुक्त पवन सिंह से उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. नगर निगम के पीआरओ प्रेमशंकर शुक्ला का कहना है कि मामला निगम के संज्ञान में आया है, हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. मामले का परीक्षण कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details