भोपाल: राजधानी में अब यात्रियों को बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड जाने और वहां बैठकर इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब वो बसों में बैठकर ही बस का इंतजार कर सकते हैं. जब उनके गंतव्य को जाने वाली बस आ जाएगी, तो इससे उतरकर उस बस में सवार हो जाएंगे. दरअसल, ऐसा नवाचार करने वाला भोपाल देश का पहला शहर बनने जा रहा है. जहां यात्रियों को बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड जाने की जरूरत नहीं होगी.
कबाड़ के जुगाड़ का अनूठा उदाहरण
बता दें कि भोपाल नगर निगम पुरानी कंडम बसों को बस स्टॉप के रूप में परिवर्तित करने जा रहा है. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की पुरानी बसों में पेंटिंग के जरिए शहर के ऐतिहासिक स्थलों का भित्तिचित्र उकेरा जा रहा है. जिसमें शहीद गेट, राजा भोज मंदिर, मोती मस्जिद, सांची का स्तूप और राजा भोज की प्रतिमा दिखाई देगी. वहीं बस के अंदर आकर्षक इंटीरियर व डिजाइन भी बनाई जाएगी. यहां यात्रियों को बैठने के लिए अरामदायक गद्देदार सीट और पंखे भी लगाए जाएंगे.
पुरानी बसों का किया जा रहा रेनोवेशन (ETV Bharat) ढाई लाख रुपये में बन जाएगा एक बस स्टॉप
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि "बीसीएलएल की कंडम बसें, कबाड़ में 30 से 35 हजार रुपये में बिकती है. इसलिए अब इन लो फ्लोर बसों को रेनोवेट कर नए स्टेप में बदला जा रहा है. इसमें नगर निगम का एक भी पैसा खर्च नहीं हो रहा है. एक बस को स्टॉप की तरह बनाने में करीब ढाई लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. लेकिन यह पूरा खर्च कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड में मिलने वाली राशि से किया जा रहा है.
ऐतिहासिक स्थलों की बनाई जा रही है पेंटिंग (ETV Bharat) मध्य प्रदेश भाजपा को मिला पहला व्हाट्सअप प्रमुख, भोपाल के रामकुमार पहुंचाएंगे पार्टी के संदेश
BMHRC का विलय AIIMS भोपाल में होगा या नहीं? सरकार ने हाईकोर्ट को बताया
सेल्फी पाइंट भी बनेगा बस स्टॉप
नगर निगम की अपर आयुक्त निधि सिंह ने बताया, "दो महीने में इस बस स्टॉप को दो लोगों ने मिलकर बनाया है. अब इस बस को अरेरा हिल्स में रखा जाएगा. जहां यात्री इसमें बैठकर बस का इंतजार कर सकेंगे. साथ ही यह बस स्टॉप इतना आकर्षक होगा कि लोग सेल्फी पॉइंट के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके साथ अन्य कंडम बसों को भी इसी तरह आकर्षक बनाकर बस स्टॉप की जगह इस्तेमाल किया जाएगा."