भोपाल। शिक्षक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है.
10 नवंबर को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 नवंबर को होगी. इसके लिए प्रदेश भर में विभिन्न केन्द्र बनाए जाएंगे. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करना होगा. जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर साढ़े 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट के बीच होगा. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी.
परीक्षा देने के लिए पात्रता
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता निर्धारित की गई है. कक्षा 1 से 5वीं तक यानी प्राथमिक शिक्षक के लिए परीक्षार्थियों को स्नातक होना अनिवार्य होगा. इसके साथ-साथ उन्हें प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा यानी डीएलएड या फिर बीएड होना जरूरी है.
परीक्षार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए यानी मध्यप्रदेश राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन के रूप में भुगतान करने होंगे, हालांकि शारीरिक रूप से विकलांग, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. आवेदन एमपी ऑनलाइन या फिर सिटिजन पोर्टल से पंजीयन करा सकेंगे.
इस तरह आएगा पेपर
शिक्षक भर्ती परीक्षा में 5 पार्ट में पेपर डिवाइड होते हैं. इसमें भाषा 1, भाषा 2, गणित, पर्यावरण अध्ययन, बाल विकास और शिक्षा शास्त्र. सभी पार्ट में 30 प्रश्न होंगे. यह बहुविकल्पीय होंगे. हर एक पार्ट 30 अंकों का होगा. इस तरह पेपर कुल 150 नंबर का होगा.