मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर होने जा रहीं भर्तियां, महिला अभ्यर्थियों को 5 साल की अतिरिक्त छूट - class III and clerical recruitment

Health Department Recruitment : स्वास्थ्य विभाग में यदि आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो तैयार रहिए. एमपी सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां करने जा रही हैं. भर्ती प्रक्रिया के नियम तय कर दिए गए हैं.

bhopal MP health department
स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर भर्तियां

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 5:31 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां करने जा रही हैं. इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तृतीय वर्ग और लिपिक सेवा भर्ती के लिए राज्य सरकार ने नियम तय कर दिए हैं. भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 से 40 साल तक के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, महिला अभ्यर्थियों को 5 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी. भर्ती प्रक्रिया में 50 फीसदी पदों पर संविदाकर्मियों को भर्ती का लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा 900 भर्तियां सहायक ग्रेड 3 पदों पर होनी है.

संचालनालय स्तर पर होने वाली भर्तियां

स्वास्थ्य विभाग के संचालनालय स्तर, संभागीय और जिला स्तर पर कई पदों पर भर्तियां की जानी है. इसमें संचालनालय स्तर पर लिपिक वर्गीय संवर्ग में वर्ग 1 पर अधीक्षक के 10 पद,सहायक अधीक्षक के 5 पद, सहायक ग्रेड 1 के 25, सहायक ग्रेड - 2 के 57, सहायक ग्रेड 3 के 88, सहायक भंडारी का एक, तकनीकी सहायक का 1, क्षेत्रीय मूल्यांकन कार्यकर्ता के 16 पद हैं. वर्ग 2 में भंडार निरीक्षण अधिकारी के 2, वरिष्ठ लेखा परीक्षक के 12, वरिष्ठ लेखापाल के 2, लेखापाल के 10, कनिष्ठ लेखापाल क्रय के 2, निजी सहायक के 13, स्टेनोग्राफर हिंदी के 5, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के 1, स्टेनो टायपिस्ट के 2 पद भरे जाने हैं.

पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे कई पद

अधीक्षक और सहायक अधीक्षक के सभी पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे. सहायक ग्रेड 1 के 75 पद भी पदोन्नति से भरे जाएंगे. सहायक ग्रेड 2 के सभी पद पदोन्नति से भरे जाएंगे. सहायक ग्रेड 3 के 75 फीसदी पद सीधी भर्ती से, जबकि 25 फीसदी पद चतुर्थ श्रेणी सेवा के पात्र उम्मीदवारों से भरे जाएंगे. क्षेत्रीय मूल्यांकन कार्यकर्ता के 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे.

संभाग-जिला स्तर पर होने वाली भर्तियां

संभाग और जिला स्तर पर सहायक अधीक्षक के 5, जूनियर अकाउंटेंट के 4, प्रबंधक चिकित्सा भंडार का 1, कैंप कोऑर्डिनेटर के 17, सहायक ग्रेड 1 के 92, लेखापाल के 783, जूनियर ऑडिटर के 7, सहायक लेखापाल के 50, लेखापाल सह भंडारी सह लिपिक के 436 और सहायक ग्रेड 2 के 543 पदों पर भर्ती होगी, लेकिन यह सभी पद पदोन्नति के माध्यम से ही भरे जाएंगे.
सहायक ग्रेड 3 में आहार लिपिक, सहायक स्टुवर्ड, कम्प्यूटर सह लिपिक के 901 पदों में से 75 फीसदी पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. डायटीशियन के 33, स्टूवर्ड के 71, सहायक सांख्यिकी के 131 पद में से 50 से 100 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे.

भर्ती में इस तरह मिलेगा आरक्षण का लाभ

राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए भर्ती नियमों के मुताबिक भर्ती में ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा अनूसचित जनजाति वर्ग को 20 प्रतिशत,अनूसूचित जाति को 16 प्रतिशत, अन्य पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी के आरक्षण का लाभ मिलेगा. इस तरह कुल 73 फीसदी का आरक्षण भर्तियों में विभिन्न वर्ग के लिए रहेगा. इसके अलावा महिलाओं, दिव्यांगों के लिए भी आरक्षण नियम लागू होंगे.

ये भी पढ़ें:

एमपी में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहली बार जारी किया एडवांस कैलेंडर

MPPSC Job: प्रतिभागियों के लिए गुड न्यूज, MP राज्य सेवा आयोग ने निकाली कई भर्ती, इस दिन शुरु होगी फॉर्म भरने की प्रक्रिया

2 साल प्रोबेशन पर करना होगा काम

सीधी भर्ती में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को दो साल तक प्रोबेशन पर काम करना होगा. इस दौरान कर्मचारियों को 90 फीसदी तक वेतन का भुगतान किया जाएगा, इसके बाद पूरा वेतन मिलेगा. पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों पर चयन गठित होने वाले समिति करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details