भोपाल.एमपी में पहले चरण में 6 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा दावा किया है. सीएम ने कहा कि एमपी की सभी सीटें बीजेपी जीतने जा रही है. सीएम ने कहा कि बूथ पर जो कार्यकर्ता काम करता है उनके मुताबिक रुझान बता रहे हैं कि एमपी में पूरी 29 सीटों पर बीजेपी की जीत होने जा रही है. उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जो घर से बाहर नहीं निकलते थे वो महाराज जनता से वोट मांगने निकले हैं. मोहन यादव ने ये बातें 100 से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाते हुए कहीं.
पहले चरण की वोटिंग के बाद फिर बीजेपी में न्यू ज्वाइनिंग
एमपी में कांग्रेस से बीजेपी की ओर बह रही गंगा में पहले फेज की वोटिंग के बाद फिर पूर्व विधायक और पदाधिकारियों समेत एक सैकड़ा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. न्यू ज्वॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा और सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी मुख्यालय में सभी को सदस्यता दिलाई. सदस्यता लेने वालों में ग्वालियर चंबल के मजबूत कांग्रेस नेता पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला समेत कांग्रेस सोशल मीडिया समेत टीम कमलनाथ में काम कर रहे कांग्रेस के पदाधिकारी भी थे.
कांग्रेसियों से बोले सीएम, दूध में शक्कर की तरह घुल जाइए
इस मौके पर डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी में जुड़ रहे कांग्रेसियों से कहा, ' लोगों की जैसी जबान है, वैसी बात करेंगे. लेकिन आप लोग खुले मन से आइए और जिस तरह से दूध में शक्कर मिलती है हम एक जान होकर काम करेंगे.'
सीएम ने इस मौके पर आगे कहा, ' जिस तरह से पहले चरण में 6 सीटों पर जिस तरह का मतदान हुआ है, उसके बाद सच्चे अर्थों में जो बूथ पर काम करता है, बूथ पर वोट पड़ते हैं वो बता देते हैं कि रुझान कितना अनुकूल है. एमपी में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है. छिंदवाड़ा समेत 29 सीटों पर कमल खिलेगा ये तय है.'