मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता व पदाधिकारी, सीएम मोहन ने किया बड़ा दावा - 100 congress leaders joined bjp - 100 CONGRESS LEADERS JOINED BJP

एमपी में कांग्रेस से बीजेपी में जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, 6 सीटों पर हुई वोटिंग के एग्जिट पोल आते, उसके पहले ही 100 से ज्यादा नेता व पदाधिकारियों ने कांग्रेस से एग्जिट लेकर बीजेपी में एंट्री ले ली.

100 CONGRESS LEADERS JOINED BJP
बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता व पदाधिकारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 2:05 PM IST

भोपाल.एमपी में पहले चरण में 6 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा दावा किया है. सीएम ने कहा कि एमपी की सभी सीटें बीजेपी जीतने जा रही है. सीएम ने कहा कि बूथ पर जो कार्यकर्ता काम करता है उनके मुताबिक रुझान बता रहे हैं कि एमपी में पूरी 29 सीटों पर बीजेपी की जीत होने जा रही है. उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जो घर से बाहर नहीं निकलते थे वो महाराज जनता से वोट मांगने निकले हैं. मोहन यादव ने ये बातें 100 से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाते हुए कहीं.

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता व पदाधिकारी

पहले चरण की वोटिंग के बाद फिर बीजेपी में न्यू ज्वाइनिंग

एमपी में कांग्रेस से बीजेपी की ओर बह रही गंगा में पहले फेज की वोटिंग के बाद फिर पूर्व विधायक और पदाधिकारियों समेत एक सैकड़ा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. न्यू ज्वॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा और सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी मुख्यालय में सभी को सदस्यता दिलाई. सदस्यता लेने वालों में ग्वालियर चंबल के मजबूत कांग्रेस नेता पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला समेत कांग्रेस सोशल मीडिया समेत टीम कमलनाथ में काम कर रहे कांग्रेस के पदाधिकारी भी थे.

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता व पदाधिकारी

कांग्रेसियों से बोले सीएम, दूध में शक्कर की तरह घुल जाइए

इस मौके पर डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी में जुड़ रहे कांग्रेसियों से कहा, ' लोगों की जैसी जबान है, वैसी बात करेंगे. लेकिन आप लोग खुले मन से आइए और जिस तरह से दूध में शक्कर मिलती है हम एक जान होकर काम करेंगे.'

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता व पदाधिकारी

सीएम ने इस मौके पर आगे कहा, ' जिस तरह से पहले चरण में 6 सीटों पर जिस तरह का मतदान हुआ है, उसके बाद सच्चे अर्थों में जो बूथ पर काम करता है, बूथ पर वोट पड़ते हैं वो बता देते हैं कि रुझान कितना अनुकूल है. एमपी में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है. छिंदवाड़ा समेत 29 सीटों पर कमल खिलेगा ये तय है.'

Read more

नकुलनाथ के पास 700 करोड़ तो कमलनाथ के पास 1700 करोड़, सीएम मोहन यादव का तंज- 44 सालों में इन्होंने सिर्फ खुद का किया विकास

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा वोटिंग, लेकिन 2019 से कम, जानें क्या हैं इसके मायने?

इन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता
बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता व पदाधिकारी

शनिवार को बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में कांग्रेस के शिवपुरी से पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, मध्य प्रदेश कांग्रेस सिंधी कल्याण समिति के पूर्व प्रदेश महामंत्री महेश गुरबाणी, प्रदेश कांग्रेस पूर्व महासचिव कमल सिंह रघुवंशी, जिला महामंत्री कांग्रेस शिवपुरी आलोक शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया संगठन (टीम कमलनाथ) गौरव शर्मा, पूर्व महासचिव प्रदेश कांग्रेस अमित दांतरे, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष जुझारपुर अमर सिंह यादव, सेवादल कांग्रेस उपाध्यक्ष होशंगाबाद राहुल सिंह सहित कांग्रेस पार्षद, सरपंच-उपसरपंच और 100 से अधिक कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

Last Updated : Apr 20, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details