भोपाल: राजधानी भोपाल गैस त्रासदी के यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने के मामले में हाईकोर्ट से 6 हफ्ते का समय मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाई कोर्ट का आभार जताया है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "सभी पक्ष न्यायालय के सामने अपनी बात रखें. उन्होंने कहा कि हम हाई कोर्ट के परामर्श के बाद ही आगे बढ़ेंगे. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटारे से जुड़ी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. सुनवाई में राज्य सरकार ने एफिडेविट दिया कि वे 6 सप्ताह के भीतर जनता का भरोसा हो जाने के बाद इस कचरे को नष्ट करेंगे. कोर्ट ने राज्य सरकार को 6 सप्ताह का समय दे दिया है.
सीएम बोले, सभी पक्ष कोर्ट के सामने रखें अपनी बात
पीथमपुर में यनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने के मामले पर हाई कोर्ट के 6 सप्ताह का समय दिए जाने पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "हमने जो कहा था, वही बात हमने हाई कोर्ट में भी रखी है. हमने हाई कोर्ट के निर्देशानुसार यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में शिफ्ट किया था, लेकिन पीथमपुर में जन भावनाओं का, बाकी सभी पक्षों को सुनने का मौका मिलना चाहिए. हाई कोर्ट ने इस बात को माना है और सभी पक्षों को सुनने के लिए 6 सप्ताह का वक्त दिया है.