मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश पुलिस ने निकाली बंपर वैकेंसी, आरक्षक से लेकर SI तक भर्ती - MP POLICE BUMPER VACANCY

मध्यप्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. 7500 पदों पर होगी भर्ती.

MP police bumper vacancy
मध्यप्रदेश पुलिस ने निकाली बंपर वैकेंसी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 1:51 PM IST

भोपाल:मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार पुलिस विभाग में 7 हजार 500 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने की तैयारी कर रही है. इसमें साढ़े 7 हजार पद आरक्षक के हैं. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भी भर्ती की जाएगी. राज्य सरकार ने भर्ती नियमों में संशोधन के बाद ऑफिस स्टॉफ की भर्ती की अनुमति भी जारी कर दी है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार आरक्षकों के पदों को लेकर भी जल्द ही नियम जारी कर दिए जाएंगे.

मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में 25 हजार पद खाली

मध्यप्रदेश पुलिस में अभी 25 हजार पुलिस बल की कमी है. इसे भरने के लिए प्रयास जारी हैं. पुलिस विभाग में करीब 8 साल बाद सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए राज्य सरकार नियम जारी कर चुकी है. सब इंस्पेक्टर के तकनीकी और गैर तकनीकr पदों की भर्ती कर्मचारी चयन मंडल द्वारा कराई जाएगी. यह भर्ती 3 चरणों में कराई जाएगी. इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी और इसमें सफल होने के बाद दूसरे चरण में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फिर मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा. सब इंस्पेक्टर पद की लिखित परीक्षा के लिए 38 साल आयु सीमा रखी गई है और शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है.

आरक्षक पद के लिए जल्द होंगे नियम जारी

उधर, राज्य सरकार सब इंस्पेक्टर के बाद पुलिस आरक्षक पद के लिए भी 7500 पद निकालने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है. दरसअल, डीजीपी कैलाश मकवाणा ने पद संभालने के बाद समीक्षा की थी. इसमें सामने आया था कि मध्यप्रदेश पुलिस के पास वर्तमान बल सिर्फ एक लाख है, जबकि 25 हजार पद खाली पड़े हैं. इसमें भी हर साल करीबन 700 पुलिसकर्मी रिटायर्ड हो रहे हैं. इसके चलते खाली पदों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए सब इंस्पेक्टर के अलावा पुलिस आरक्षक पदों पर भी भर्ती की तैयारी की जा रही है. जल्द ही इसकी मंजूरी के साथ इसके नियम जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details