भोपाल :मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है "राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश में बैकलॉग के पदों को भरने जा रही है. एमपीपीएससी में आने वाले 3 वर्ष के जो पद हैं, उन्हें एक ही वर्ष मे तीन अलग-अलग परीक्षाएं करवा कर भरने का फैसला लिया गया है. हमने जो अपने वचन पत्र में कहा था उसके मुताबिक नौजवानों को रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है और प्रदेश में बैकलॉग के पद भरे जाएंगे."
मध्यप्रदेश में 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा "प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन करवाना भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है. युवा कौशल में पारंगत हों. रीवा, उज्जैन समेत अन्य जगहों पर आईटी पार्क के जरिए प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. शासकीय विभागों में भर्ती जारी है. इसी कड़ी में 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए गए हैं. पीपीपी मॉडल में अगले दो साल में 25 मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे."
मध्यप्रदेश में होने जा रही सरकारी विभागों में बंपर भर्ती (ETV BHARAT) 12 जनवरी को युवा दिवस मनाएंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "पीएम मोदी के नेतृत्व में 12 जनवरी का दिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में राज्य सरकार 12 जनवरी से प्रदेश में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन की शुरुआत करने जा रही है. हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश में रोजगारपरक कोर्स कराने के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त कराना है. युवा दिवस के मौके पर शाजापुर के कालापीपल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में महिला शक्ति को और मजबूत किया जाएगा."