मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जापान के उद्योगपति मध्यप्रदेश में करेंगे 'धनवर्षा', मुख्यमंत्री मोहन यादव अभियान पर निकले - MOHAN YADAV JAPAN TOUR

मध्यप्रदेश में फरवरी में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 दिन की जापान यात्रा पर.

Mohan Yadav Japan tour
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान के दौरे पर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 1:54 PM IST

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 दिन की यात्रा के दौरान जापान के टेक्यो, आसाका और कोबे जैसे प्रमुख शहरों में स्थानीय उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में उनसे चर्चा करेंगे. इस यात्रा के दौरान जापान के उद्योगपतियों के सामने मध्यप्रदेश में अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश की संभावनाओं को रखा जाएगा.

ऐसा रहेगा मुख्यमंत्री का जापान दौरा

मुख्यमंत्री मोहन यादव 27 जनवरी की शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से टोक्यो के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री 28 जनवरी की रात 2 बजकर 25 बजे टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. वह सुबह 3 बजकर 45 बजे इपीरियल होटल पहुंचेंगे.यहां फ्रेंड्स ऑफ एमपी की जापान टीम मुलाकात करेंगे. सुबह 9 बजकर 15 भारतीय राजदूर श्री सिबी जॉर्ज से उनके निवास पर औपचारिक मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 10 बजकर 15 एडो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करेंगे. सुबह 11 बजकर 30 भारतीय दूतावास में आयोजित सेलिब्रेटिंग इंडिया जापान रिलेशनशिप मध्यप्रदेश में भाग लेंगे. दोपहर डेढ़ बजे से दोपहर 3 बजे तक उद्योगपतियों से वन टू वन मीटिंग. दोपहर साढ़े 3 बजे भारतीय राजदूर के निवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे.

29 जनवरी को निवेशकों से होगी वन-टू-वन चर्चा

29 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव निवेशकों के साथ सुबह 7 बजकर 30 मिनट से एक घंटे तक उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. इसके बाद जापान बिजनेस फेडरेशन केदानरेन और जैट्रो एचक्यू के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. सुबह 10 बजकर 15 मिनिट पर टोक्यो स्थित ब्रिजस्टोर हेडक्वाटर्स पहुंचकर उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. दोपहर 2 बजे इम्पीरियल होटल में फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ संवाद करेंगे. 30 जनवरी को मुख्यमंत्री जापान के कोब और ओसाका जाएंगे. वे सुबह साढ़े 4 बजे शिंकनसेन बुलेट ट्रेन से कोब के लिए रवाना होगे. यहां वे सिस्मेक्स कंपनी के अधिकारियों से मिलकर उनकी साइट का दौरा करेंगे. इसके बाद वे पैनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों से बातचीत करेंगे. ओसाका में इम्पीरियल होटल में दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर सब्जेक्ट पर इंटरेक्टिव-सत्र में शामिल होंगे.

31 जनवरी को क्योटो और टोक्यो जाएंगे मोहन यादव

मुख्यमंत्री 31 जनवरी की सुबह 6 बजे से गवरमेंट टू गवरमेंट और इसके बाद बिजनेसमेन टू गवरमेंट मीटिंग में शामिल होंगे. इसके बाद वे क्योटो पहुंचेगे. यहां वे जापान की सांस्कृतिक और औद्योगिक प्रगति के संबंध में विभिन्न साइट्स का विजिट करेंगे. इसके बाद वे क्योटो पहुंचेंगे. 1 फरवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह साढ़े 4 बजे टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना होकर शाम साढ़े 5 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यात्रा के दौरान इन सेक्टर्स पर नजर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुताबिक इस यात्रा के दौरान जापान के उद्योगपतियों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर मौका मिलेगा. इससे प्रदेश में बड़े निवेश की संभावनाओं के रास्ते बनेंगे. जापान यात्रा के दौरान निवेशकों के सामने मध्यप्रदेश में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश की संभावनाओं और प्रदेश सरकार द्वारा निवेश को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को रखा जाएगा. साथ ही प्रदेश में पहले से काम कर रही जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भी प्रदेश में निवेश के माहौल को लेकर अपनी बात सबके सामने रखी जाएगी. यात्रा के दौरान सरकार को विशेष फोकस कृषि, डेयरी एवं फूड प्रोसेसिंग, फिनटेक, आईटी/आईटीईएस और रोबोटिक्स, फार्मास्युटिकल्स, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, शहरी एवं औद्योगिक बुनियादी ढांचे, एयरोस्पेस और रक्षा और पर्यटन जैसे सेक्टरों पर है. मध्यप्रदेश में जापान की ब्रिजस्टोन, पैनासोनिक, सनोह, एनएचके और कोमात्सू जैसी कंपनियां पहले से काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details