ETV Bharat / state

बड़वानी में मां नर्मदा को चढ़ाई गई 1100 मीटर लंबी चुनरी, 51 लीटर दूध से हुआ अभिषेक - BARWANI MAA NARMADA 1100M CHUNARI

बड़वानी में नर्मदा जयंती पर पालकी यात्रा निकाल महाआरती की गई. मां नर्मदा में हजारों श्रद्धालुओं ने दीपदान किया

BARWANI MAA NARMADA 1100 METER CHUNARI
मां नर्मदा को 1100 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 7:17 PM IST

बड़वानी: प्रदेश के जीवनदायिनी मां नर्मदा का जन्मोत्सव मंगलवार को जिलेभर में मनाया गया. इस अवसर पर मां नर्मदा को 1100 मीटर की विशाल चुनरी अर्पण की गई. इस दौरान हजारों संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मंगलवार को अल सुबह से श्रद्धालु रोहिणी तीर्थ किनारे पहुंचने लगे थे. कथावाचक पंडित गुरु राघवेंद्र महाराज ने मां नर्मदा के विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए. इसके बाद दोपहर में मंत्रोच्चार के साथ हवन की पूर्णाहूति की गई.

51 लीटर दूध से मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक

सरदार सरोवर बांध के बैकवाटर बढ़ा हुआ है, जिससे किनारे पर स्थित खेत में पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. करीब 1 बजे कथा स्थल से विशाल चुनरी यात्रा निकली, जो बैकवाटर किनारे पहुंची. नाव व बोट के माध्यम से श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा को 1100 मीटर की चुनरी अर्पण की. इसके बाद 51 लीटर गाय के दूध से दुग्धाभिषेक किया. जिसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

51 लीटर दूध से मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक (ETV Bharat)

पालकी यात्रा निकाल की महाआरती

कथा स्थल से लेकर बैकवॉटर के किनारे आकर्षक साज-सज्जा की गई थी. 3 दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिदिन मां नर्मदा की पालकी यात्रा निकाली गई. इसके बाद 101 जोड़ों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा की महाआरती की. इसके बाद मां नर्मदा में हजारों दीपदान किए. इससे नर्मदा का आंचल जगमगा उठा.

बालिकाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

कथा समापन के अवसर पर बालिकाओं ने मां नर्मदा का स्वरूप धारण कर श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया. बालिकाओं ने मां नर्मदा के रूप में साक्षात संदेश दिया कि 'मैं तो स्वच्छ हूं, आप लोग ही मेरे आंचल में कूड़ा-कचरा फेंककर मुझे गंदा कर रहे हैं. नर्मदा के आंचल में अंधाधुंध रेत, मिट्टी खोद रहे हैं, तटीय क्षेत्र में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. यह पीड़ा मैं देख रही हूं और आप को चेतावनी दे रही हूं अन्यथा भविष्य में इसके दुष्परिणाम आपको ही भुगतने होंगे. जिसके जिम्मेदार सिर्फ आप ही होंगे.'

सैकड़ों लोगों की नि:शुल्क जांच की गई

नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान इंदौर अपोलो अस्पताल का विशेष स्वास्थ्य चेकअप शिविर आयोजित किया गया. भारतेंद्र सोलंकी के नेतृत्व चिकित्सकों ने सैकड़ोंं श्रद्धालुओं की ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जैसी कई जांचें निशुल्क की. जांच के बाद मरीजों को अन्य जांच कराने व उपचार और बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स भी दिए गए.

बड़वानी: प्रदेश के जीवनदायिनी मां नर्मदा का जन्मोत्सव मंगलवार को जिलेभर में मनाया गया. इस अवसर पर मां नर्मदा को 1100 मीटर की विशाल चुनरी अर्पण की गई. इस दौरान हजारों संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मंगलवार को अल सुबह से श्रद्धालु रोहिणी तीर्थ किनारे पहुंचने लगे थे. कथावाचक पंडित गुरु राघवेंद्र महाराज ने मां नर्मदा के विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए. इसके बाद दोपहर में मंत्रोच्चार के साथ हवन की पूर्णाहूति की गई.

51 लीटर दूध से मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक

सरदार सरोवर बांध के बैकवाटर बढ़ा हुआ है, जिससे किनारे पर स्थित खेत में पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. करीब 1 बजे कथा स्थल से विशाल चुनरी यात्रा निकली, जो बैकवाटर किनारे पहुंची. नाव व बोट के माध्यम से श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा को 1100 मीटर की चुनरी अर्पण की. इसके बाद 51 लीटर गाय के दूध से दुग्धाभिषेक किया. जिसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

51 लीटर दूध से मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक (ETV Bharat)

पालकी यात्रा निकाल की महाआरती

कथा स्थल से लेकर बैकवॉटर के किनारे आकर्षक साज-सज्जा की गई थी. 3 दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिदिन मां नर्मदा की पालकी यात्रा निकाली गई. इसके बाद 101 जोड़ों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा की महाआरती की. इसके बाद मां नर्मदा में हजारों दीपदान किए. इससे नर्मदा का आंचल जगमगा उठा.

बालिकाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

कथा समापन के अवसर पर बालिकाओं ने मां नर्मदा का स्वरूप धारण कर श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया. बालिकाओं ने मां नर्मदा के रूप में साक्षात संदेश दिया कि 'मैं तो स्वच्छ हूं, आप लोग ही मेरे आंचल में कूड़ा-कचरा फेंककर मुझे गंदा कर रहे हैं. नर्मदा के आंचल में अंधाधुंध रेत, मिट्टी खोद रहे हैं, तटीय क्षेत्र में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. यह पीड़ा मैं देख रही हूं और आप को चेतावनी दे रही हूं अन्यथा भविष्य में इसके दुष्परिणाम आपको ही भुगतने होंगे. जिसके जिम्मेदार सिर्फ आप ही होंगे.'

सैकड़ों लोगों की नि:शुल्क जांच की गई

नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान इंदौर अपोलो अस्पताल का विशेष स्वास्थ्य चेकअप शिविर आयोजित किया गया. भारतेंद्र सोलंकी के नेतृत्व चिकित्सकों ने सैकड़ोंं श्रद्धालुओं की ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जैसी कई जांचें निशुल्क की. जांच के बाद मरीजों को अन्य जांच कराने व उपचार और बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स भी दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.