सीहोर।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. पहले व दूसरे चरण की तुलना में तीसरे चरण में वोटिंग के प्रति लोगों में उत्साह दिख रहा है. सीहोर जिला मुख्यालय के पास मुगीसपुर के मतदान केंद्र में 56 वर्षीय समीउल्लाह खान और तीन फीट के 65 वर्षीय हबीबुल्लाह और उनकी 3 फीट की दो बहनों ने भी मतदान किया. वोटिंग के बाद इन लोगों से सभी से अपील की कि वोटिंग जरूर करें. क्योंकि ये लोकतंत्र का पर्व है.
मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह
सीहोर जिले में भीषण गर्मी के बाद भी लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. केंद्रों पर लंबी कतारें कई जगह देखने को मिली. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने गृह ग्राम जमोनिया में मतदान किया और सभी से मतदान करने की अपील की. सुबह 11 बजे तक सीहोर विधानसभा क्षेत्र 28 प्रतिशत, इछावर विधानसभा में 30 प्रतिशत और बुधनी में भी करीब 30 प्रतिशत मतदान हुआ. दो जगहों पर ईवीएम कुछ समस्या होने की सूचना आई. कुछ देर मतदान रुका लेकिन फिर चालू हुआ.
ALSO READ : |