भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल की तर्ज पर लोगों से ठगी करता था. वह लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती करता फिर उन्हें ब्लैकमेल करके रुपए लेता था. आरोपी ने लड़की की आवाज में एक युवक से बात की. बाद में खुद ही लड़की का भाई बनकर युवक को धमकाया और उससे 70 हजार रुपए वसूल किया. इसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
धमकी देकर पीड़ित से लिए 70 हजार रुपए
राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना के प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि ''इस पूरे मामले में फरियादी अमन नामदेव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी इंस्टाग्राम पर शिवानी रघुवंशी नामक एक लड़की से दोस्ती हुई थी. शिवानी ने उसे प्रेम जाल में फांसकर शादी का दबाव बनाया और आत्महत्या की धमकी दी. इसके कुछ दिनों बाद आशु मेहरा नाम के एक व्यक्ति ने शिवानी का भाई बनकर अमन से संपर्क किया. आशू ने अमन को बताया कि शिवानी ने आत्महत्या की कोशिश की थी. वह अस्पताल में भर्ती है. आरोपी ने इलाज के नाम पर 70 हजार रुपए ले लिए. ठगी का अहसास होने के बाद अमन ने थाने में शिकायत की.'' शिवानी बनकर पीड़ित से बात करने वाला आरोपी ही आशू बनकर अमन के पास रुपए मांगने गया था.
ये भी पढ़ें: |