भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अपने समर्थकों के साथ भाजपा में जाने की अटकलों पर रविवार देर रात विराम लग गया. रविवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ से मुलाकात की और स्थिति को मीडिया के सामने साफ कर दिया. वहींं, मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा सोमवार को भोपाल के आयकर कार्यालय के सामने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व युवा कांग्रेस के खातों को सीज करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया. इस पूरे मामले में एक घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, आज जो पोस्टर वहां लगाया गया था उस पोस्टर में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों की तस्वीरे गायब थीं.
केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
राजधानी भोपाल में सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा केन्दीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. अभी कुछ दिनों पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के खातों को आयकर विभाग द्वारा फ्रीज कर दिया गया था. जिसको लेकर कांग्रेस द्वारा अनेक स्थानों पर आयकर विभाग ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. राजधानी भोपाल में भी आयकर विभाग के कार्यालय के सामने कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी इस आंदोलन में शामिल होना था, लेकिन किसी महत्वपूर्ण कार्य के चलते वह इंदौर में होने की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.
धरना प्रदर्शन के बैनर से कमलनाथ गायब
कांग्रेस के इस प्रदर्शन में एक महत्वपूर्ण बात और देखने को मिली. कमलनाथ के दलबदल की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के आयकर विभाग के दफ्तर के सामने हुए धरना प्रदर्शन के बैनर में कमलनाथ की तस्वीर नहीं लगाई गई. इसके साथ ही पोस्ट से मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की तस्वीर भी नदारद दिखी. वहां लगे पोस्टर में केवल सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खडगे, जीतू पटवारी, जितेंद्र के साथ रणदीप सुरजेवाला की तस्वीर पोस्टर पर नजर आई. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही.