मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेरी गाली सुनीं अब पार्टी में ले रहा, कैलाश विजयवर्गीय ने धीरे से कहा पर माइक ने सब सुन लिया

Kailash Vijaywargiya Viral Video : कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी को बीजेपी ज्वॉन कराते वक्त कैलाश विजयवर्गीय मजाकिया अंदाज में नजर आए. हालांकि, उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनकी ये बात माइक भी सुन लेगा.

Kailash Vijaywargiya Viral Video
कैलाश विजयवर्गीय का वायरल वीडियो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 2:50 PM IST

कैलाश विजयवर्गीय का वायरल वीडियो

इंदौर. राजनीति में कुछ भी संभव है, जैसी जरूरत वैसा व्यवहार. भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का वायरल वीडियो (Kailash Vijaywargiya Viral Video) तो इसी ओर इशारा कर रहा. दरअसल, प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को जब इंदौर क्षेत्र के पूर्व विधायक बीजेपी ज्वॉइन कर रहे थे तब कैलाश विजयवर्गीय ने उनके कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी. कैलाश विजयवर्गीय को अंदाजा नहीं था कि उनकी ये बात माइक भी सुन लेगा.

कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला की चुटकी ली

दरअसल, जब इंदौर क्रमांक-1 के पूर्व कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा ज्वाइन की तो उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कैलाश विजयवर्गीय ने धीरे से उनके कान में कहा- 'संजय पहले तेरी गलियां सुनी अब तुझे पार्टी (भाजपा) में ले रहा हूं.' इसके बाद दोनों हंस दिए. इसके बाद पूर्व विधायक और देपालपुर के कांग्रेस नेता रहे विशाल पटेल ने भी संजय शुक्ला और सुरेश पचौरी के साथ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. इंदौर में संजय शुक्ला और विशाल पटेल के अलावा धार के गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी समेत, अर्जुन पलिया, आलोक चंसोरिया, कैलाश मिश्रा, योगेश शर्मा, अतुल शर्मा, सुभाष यादव, दिनेश ढिमोले आदि ने भी भाजपा ज्वाइन की है.

पूर्व कांग्रेस विधायक बोले, बीजेपी मेरा असली परिवार

इस अवसर पर संजय शुक्ला ने कहा, ' मेरे पिता विष्णु प्रसाद शुक्ल के जमाने से बीजेपी मेरा परिवार था और मैं अब परिवार में वापस आया हूं. मुझे उस वक़्त बहुत बुरा लगा जब राम मंदिर का आमंत्रण कांग्रेस ने ठुकराया था. हालांकि, अब मैं बीजेपी में रहकर जनता की सेवा करूंगा.'

Read more -

3 घंटे की देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, फ्लॉप हुआ इंदौर का साड़ी वॉकाथॉन

चोरी का नया तरीका, ज्वेलरी दुकान के सामने टेंट लगाकर लूट का प्रयास, सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू

इंदौर में कांग्रेस अब वेंटिलेटर पर

कांग्रेस में संजय शुक्ला और विशाल पटेल दोनों ही आर्थिक रूप से सक्षम और जन आधार वाले नेता कहे जाते हैं. इंदौर के क्षेत्र क्रमांक एक में सिर्फ संजय शुक्ला अकेले थे जो कांग्रेस में रहकर भाजपा को चुनौती देते थे लेकिन बीते चुनाव में संजय शुक्ला को भाजपा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने हरा दिया था. इसके बाद संजय शुक्ला के ही चचेरे भाई गोलू शुक्ला को तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र से मौका मिला. वहीं इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस वेंटिलेटर पर आ गई है.

Last Updated : Mar 9, 2024, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details