भोपाल। राजधानी के कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में पदस्थ एक महिला डॉक्टर का स्टूल पर पैर रखे मोबाइल देखते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसकी शिकायत किसी मरीज के परिजन ने अस्पताल अधीक्षक से की थी. जिसके बाद अधीक्षक ने डॉक्टर को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.
मरीज ने फोटो खींचकर अधीक्षक को भेजी
घटना 8 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजे की है. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में महिला डॉक्टर एक स्टूल पर पैर रखकर बैठी थी. किसी ने उनकी यह फोटो खींचकर अस्पताल के अधीक्षक को भेज दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षक ने नोटिस जारी कर पूछा है कि बीते 8 अप्रैल को आपकी ड्यूटी पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में थी. ड्यूटी के दौरान आपके बैठने के संलग्न फोटो के अनुसार इस आचरण के संबंद्ध में अपना जबाव प्रस्तुत करें.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया
इस मामले का फोटो और अधीक्षक द्वारा जारी किया गया नोटिस मप्र के मुख्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि काम में लापरवाही हो तो नोटिस जारी करो. उठने-बैठने, चलने पर क्या नोटिस जारी करना. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अधीक्षक महोदय का नोटिस मूर्खतापूर्ण है.
अधीक्षक बोले डॉक्टर का आचरण गलत
कैलाशनाथ काटजू अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि किसी मरीज के परिजन ने हमसे शिकायत करते हुए फोटो पोस्ट किया था. इसमें डॉक्टर पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में गलत अंदाज में बैठी दिख रहीं हैं. ऐसे में हमने उन्हें नोटिस जारी कर केवल इस प्रकार बैठने का कारण पूछा है.