मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला डॉक्टर को स्टूल पर पैर रखकर बैठना पड़ा भारी, अस्पताल अधीक्षक ने की ये कार्रवाई - Bhopal Kailash Nath Katju Hospital - BHOPAL KAILASH NATH KATJU HOSPITAL

महिला डॉक्टर को स्टूल पर पैर रखकर बैठना भारी पड़ गया. किसी मरीज के परिजन ने फोटो खींचकर अस्पताल अधीक्षक से शिकायत कर दी. इसके बाद अधीक्षक ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

BHOPAL KAILASH NATH KATJU HOSPITAL
मरीज ने फोटो खींचकर अधीक्षक को भेजी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 10:18 PM IST

भोपाल। राजधानी के कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में पदस्थ एक महिला डॉक्टर का स्टूल पर पैर रखे मोबाइल देखते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसकी शिकायत किसी मरीज के परिजन ने अस्पताल अधीक्षक से की थी. जिसके बाद अधीक्षक ने डॉक्टर को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.

मरीज ने फोटो खींचकर अधीक्षक को भेजी

घटना 8 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजे की है. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में महिला डॉक्टर एक स्टूल पर पैर रखकर बैठी थी. किसी ने उनकी यह फोटो खींचकर अस्पताल के अधीक्षक को भेज दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षक ने नोटिस जारी कर पूछा है कि बीते 8 अप्रैल को आपकी ड्यूटी पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में थी. ड्यूटी के दौरान आपके बैठने के संलग्न फोटो के अनुसार इस आचरण के संबंद्ध में अपना जबाव प्रस्तुत करें.

अस्पताल अधीक्षक ने जारी किया नोटिस

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया

इस मामले का फोटो और अधीक्षक द्वारा जारी किया गया नोटिस मप्र के मुख्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि काम में लापरवाही हो तो नोटिस जारी करो. उठने-बैठने, चलने पर क्या नोटिस जारी करना. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अधीक्षक महोदय का नोटिस मूर्खतापूर्ण है.

अधीक्षक बोले डॉक्टर का आचरण गलत

कैलाशनाथ काटजू अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि किसी मरीज के परिजन ने हमसे शिकायत करते हुए फोटो पोस्ट किया था. इसमें डॉक्टर पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में गलत अंदाज में बैठी दिख रहीं हैं. ऐसे में हमने उन्हें नोटिस जारी कर केवल इस प्रकार बैठने का कारण पूछा है.

ये भी पढ़ें:

मैहर में 'मुन्नाभाई' के इलाज से एक बुजुर्ग की मौत, सरकारी अस्पताल में मरीजों को करता था एडमिट

'तेरे जैसे छर्रे रोज देखता हूं, जो भार्गव से फोन कराते हैं', बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर निष्कासित

महिला डाक्टर से नहीं हो सका संपर्क

इस मामले के वायरल होते ही डॉक्टर से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. हालांकि अधीक्षक पीके सिंह ने ही इस पूरे मामले की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details