भोपाल।पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेन जोकि भोपाल से जोधपुर बीच चलती है, इस ट्रेन के संचालन में कुछ परिवर्तन किया गया है. दरअसल, जोधपुर मंडल के फुलेरा डेगाना जंक्शन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. 26 और 27 अप्रैल को ये ट्रेन अपने निर्धारित रूट की बजाय दूसरे रूट से चलेगी. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ही रेलवे ने सूचना जारी कर दी है.
इस रूट से गुजरेगी भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने यात्रियों को जानकारी दी है कि गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है. क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खंड पर पर नावा सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा. भोपाल मंडल से प्रारंभ व समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26.04.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-रतनगढ़ जंक्शन-डेगाना होते हुए गंतव्य को जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |