भोपाल: कांग्रेस महू में होने वाली जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली की तैयारियों के साथ संगठन को भी मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही जा रही है. जीतू पटवारी ने रैली को लेकर धार जिले के धरमपुरी में कार्यकर्ताओं की बैठक की. जहां उन्होंने कहा कि "पार्टी में गुटबाजी का यह कैंसर अगर खत्म नहीं किया तो पार्टी का अस्तित्व ही संकट में पड़ जाएगा. उधर जीतू पटवारी के बयान पर मोहन सरकार में खेल और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नीचे तक गुटबाजी है. वह ऐसी पार्टी है, जिसमें इस नेता की कांग्रेस है, तो उस ने की कांग्रेस है.
जीतू पटवारी ने दी कार्यकर्ताओं को नसीहत
धरमपुरी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि "पार्टी में गुटबाजी बड़ी समस्या है. ग्रुपिज्म की समस्या पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. मेरे पास लोग आते हैं, मैं भी देखता हूं. मैं कहता हूं कि जो ग्रुपिज्म की बात करता है, वह पार्टी का बाप बनना चाहता है. मैं पार्टी का बेटा हूं, मुझे कुछ नहीं बनना, मुझे सिर्फ कांग्रेस की सरकार बनानी है. मुझे कोई पद नहीं चाहिए. यह कान फूंकने वाले सभी जगह होते हैं. सभी पार्टी में होते हैं.