मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में इंजीनियर पति ने ट्रेन से चादर, तकिया व कंबल चुराए तो पत्नी ने किया विरोध, रेलवे में की शिकायत - indian railway bhopal

Bhopal Man stole in Train : राजधानी भोपाल में एक अनोखा मामला सामने आया है. एक एक महिला ने ही अपने इंजीनियर पति के खिलाफ रेलवे की चादर, कंबल व तौलिया चोरी की शिकायत की है. रेलवे महिला के पति की जांच कर रहा है.

Bhopal Man stole in Train
भोपाल में पति ने ट्रेन से चादर तकिया व कंबल चुराया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 3:32 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में एक महिला ने अपने इंजीनियर पति के सूटकेस को देखा तो उसमें रेलवे की 40 बेडशीट मिलीं. ये बेडशीट दक्षिण रेलवे व अन्य रेल मंडलों की हैं. इसके अलावा 30 तौलिया और 6 कंबल भी सूटकेस में मिले. इस संबंध में महिला ने जब अपने पति से बात की तो उसने कहा कि यह उसका निजी मामला है. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत रेलवे से की. महिला को रेलवे से शिकायत नंबर भी मिला है. रेलवे पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है. यात्रा के दौरान वह ट्रेन से सामान चोरी करता था.

महिला ने विरोध किया तो पति ने डपट दिया

भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर दाता कॉलोनी में रहने वाली अफसाना खान की शादी कुछ समय पहले ही भोपाल के रहने वाले मोहम्मद अरशद से हुई. उन्होंने जब अपने पति के कमरे में रखे हुए सामान को व्यवस्थित किया तो इस दौरान सूटकेस में रेलवे की चादर और कंबल और तौलिए मिले. अफसाना ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि घर की सफाई करने और सामान को व्यवस्थित के दौरान उन्हें रेलवे का सामान मिला. इस बारे में पति से बात की तो उन्होंने मुझे चुप करा दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

हरदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से चोरी 30 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी बरामद, जबलपुर से दो चोर गिरफ्तार

सावधान! ट्रेन के सेकेंड एसी में छिड़का स्प्रे, सोते रह गए यात्री, चेन काटकर लगेज लूटा

रेलवे प्रशासन ने पुलिस से कार्रवाई करने को कहा

इसके बाद महिला अफसाना ने पति को समझाया कि सरकार की चीजों को चोरी कर घर में रखना अच्छी बात नहीं है. यह मुझे नागवार गुजरा है. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत रेलवे में की. महिला को रेलवे ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. रेलवे प्रशासन ने पुलिस को संत हिरदाराम नगर जाकर कार्रवाई करने के लिए कहा है. हालांकि जब निरीक्षक रेलवे पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

Last Updated : Mar 20, 2024, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details