भोपाल।एमपी में लगातार सामने आ रहीं कुछ घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एक बार फिर सख्त रवैया अपनाया है. मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं.साथ ही समय सीमा में जवाब देने के लिए निर्देशित किया है. मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग प्रदेश में लोगों के मूलभूत अधिकारों को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को समय-समय पर जवाब प्रस्तुत करने के लिए आदेशित करता रहता है जिससे लॉ एंड ऑर्डर एवं अन्य परिस्थितियों पर लगातार नजर बनाई रखी जा सके.
इन मामलों में जारी किए नोटिस
- पोस्ट आफिस की ऊंची सीढ़ियां होने से बुजुर्ग परेशान
भोपाल शहर के त्रिलंगा स्थित पोस्ट आफिस की ऊंची सीढ़िया होने से वहां आने वाले बुजुर्गों के लिये बड़ी परेशानी बनी हुई है. दिव्यांगजन भी यहां नहीं आ पाते. बुजुर्गों ने ऊंची सीढ़ियों के कारण हो रही समस्याओं की शिकायतें भी की हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, म.प्र. सर्किल और कलेक्टर भोपाल से मामले की जांच कराकर कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.
- सिंगरौली में एसडीएम ने महिला से बंधवाए जूतों के लेस
सिंगरौली जिले में चितरंगी एसडीएम द्वारा एक महिला कर्मचारी से अपने जूते के लेस बंधवाने का मामला सामने आया है. इस मामले में चितरंगी एसडीएम का कहना है कि मेरे पैर में दर्द रहता है इसलिये महिला कर्मचारी मेरी मदद कर रही थीं. वहीं महिला कर्मचारी ने भी कहा है कि उसने जूतों के लेस स्वेच्छा से बांधे थे. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सिंगरौली से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है.
- मुख्यमंत्री के गृह जिले में दीवार गिरने से मजदूर की मौत