मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में छेड़छाड़ व धमकी से तंग महिला फिजियोथेरेपिस्ट टॉवर पर चढ़ी, देखें- हाई वोल्टेज ड्रामा - woman molested case mp

Bhopal woman climbed tower : भोपाल में छेड़छाड़ से परेशान महिला फिजियोथेरेपिस्ट सीएम हाउस के पास स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे पर टॉवर पर चढ़ गई. महिला वहां से कूदने की धमकी देने लगी. पुलिस के आश्वासन पर वह टॉवर से उतरी.

woman physiotherapist climbed tower
भोपाल में महिला फिजियोथेरेपिस्ट टॉवर पर चढ़ी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 10:50 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 10:56 AM IST

भोपाल में महिला फिजियोथेरेपिस्ट टॉवर पर चढ़ी

भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने शुक्रवार शाम को टॉवर पर चढ़कर हंगामा किया. दरअसल, ये महिला फिजियोथेरेपिस्ट है. उसने पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. महिला का कहना है कि इस दौरान आरोपी उसे लगातार बदनाम कर रहा है. परेशान होकर महिला फिजियोथेरेपिस्ट पॉलीटेक्निक चौराहे पर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई. देखते ही देखते चौराहे पर भीड़ लग गई. बता दें कि ये स्थान सीएम हाउस के पास ही है.

चौराहे पर लगी भीड़, पुलिस ने समझाइश देकर उतारा

चौराहे पर भीड़ बढ़ती देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला को समझाइश देकर जैसे- तैसे उतारा और उसकी शिकायत दर्ज की. श्यामला हिल्स थाना प्रभारी रामविलास ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पॉलीटेक्निक चौराहे पर महिला टॉवर पर चढ़ गई. आधी ऊंचाई तक चढ़ने के बाद कूदने की कोशिश कर रही थी. इसके बाद पुलिस अफसरों ने उसे समझाया और कहा कि उसकी शिकायत सुनी जाएगी. समझाइश के बाद वह बड़ी मुश्किल से नीचे उतरी. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई

टॉवर से उतरने के बाद पुलिस महिला को थाने लेकर आई. महिला ने बताया "वह फिजियोथैरिपिस्ट है. चार साल पहले उसके घर के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ अयोध्या नगर थाने में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह व्यक्ति और उसके साथी उसे बदनाम कर रहे हैं. वह जब भी कहीं नौकरी करने जाती है तो उसे बदनाम कर दिया जाता है, जिससे उसे काम नहीं मिल पा रहा है." वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत का मामला दर्ज कराया था, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है.

Last Updated : Feb 17, 2024, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details