मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में हैवानियत की कहानी, दादी का गला दबाता रहा पोता, बहू ने डंडे से पीटा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे - bhopal grandson beat grandmother - BHOPAL GRANDSON BEAT GRANDMOTHER

Bhopal Video Viral: चीखती और दर्द से कहराती बुजुर्ग, उस पर पोते और बहू का बरसता कहर. यह कहानी है राजधानी भोपाल की. यहां कलयुगी पोते और उसकी पत्नी ने दादी का गला दबाया. डंडे से पीटा. यहीं नहीं इन दोनों ने दादी के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने की भी कोशिश की. घर के मकान मालिक ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

ASSAULTED GRANDMOTHER IN BHOPAL
भोपाल में दादी से मारपीट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 7:37 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 7:43 AM IST

भोपाल में दादी से मारपीट

भोपाल।राजधानी भोपाल से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. पोते ने अपनी बीवी के साथ मिलकर बुजुर्ग दादी पर ऐसे कहर बरपाया जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दादी के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है था, जिसमें पोता बूढ़ी दादी का गला दबाकर उनके साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है, उसकी पत्नी भी उसका साथ देते हुए नजर आ रही है. बुजुर्ग ने अपनों के हाथों जितनी यातनाएं, उत्पीड़न और दर्द सहा वह अकल्पनीय है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पोते और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

पोते और बहू का दादी पर अत्याचार

भोपाल में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक शक्स एक बुजुर्ग महिला से मारपीट करता हुआ दिख रहा है. उसके साथ एक महिला भी बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करती हुई दिख रही है. भोपाल पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लेकर जब इसकी पड़ताल की तो यह वीडियो जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का होंने का पता चला. वायरल वीडियो में अपनी दादी पर अत्याचार कर रहे युवक का नाम दीपक सेन बताया जा रहा था और वह बरखेड़ा क्षेत्र में ही सलून की शॉप पर काम करता है. जहांगीराबाद थाना पुलिस जब दीपक के घर पहुंची तो वह घर पर ताला लगा कर फरार हो गया था.

Also

ग्वालियर में मेडिकल दुकानदार से जमकर मारपीट, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन - Assault With Medical Shopkeeper

इंदौर में महिला का चीरहरण! दबंग महिलाओं ने सरेआम कपड़े फाड़े, डंडों से मारा, तमाशबीन बनी रही भीड़ - Indore Dalit Woman Video

सीधी में प्रिंसिपल पर टूट पड़े गांव वाले, मारपीट का वीडियो वायरल, महिला ने प्राचार्य पर लगाए आरोप

भागने की फिराक में थे आरोपी, गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद थाना जहांगीराबाद की टीम दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. थाना जहांगीराबाद और साइबर क्राइम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को भोपाल बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. वीडियो वायरल होने के बाद से दोनों ही आरोपी भोपाल छोड़ने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही वह लोग पुलिस गिरफ्त में आ गए. आरोपी दीपक सेन और उसकी पत्नी पूर्व में भी अपनी बुजुर्ग दादी मां को प्रताड़ित कर चुके हैं.

Last Updated : Mar 28, 2024, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details