मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवाबों के शहर में बकरों का फैशन शो, 177 KG का 'किंग' बना चैंपियन, डाइट के सामने बॉलीवुड सितारे भी फेल - BHOPAL GOATS FASHION SHOW

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश में पहली बार बकरों का फैशन शो आयोजित हुआ. इस दौरान बकरे सज धजकर रैंप वॉक करते नजर आए. प्रोग्राम में 'King' नाम के बकरे पर हर किसी की नजर ठहर गई. इसे मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने भारी भरकम कीमत पर अपने नाम कर लिया. आखिर क्यों खास है यह बकरा, जानिये उसकी डाइट और लाइफ स्टाइल...

BHOPAL GOATS FASHION SHOW
भोपाल में बकरों का फैशन शो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 1:36 PM IST

भोपाल। अब तक आपने इंसानों का फैशन शो और रैंप वॉक देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बकरों का फैशन शो आयोजित हुआ. जिसमें बकरे बन ठनकर स्टेज पर आए और ऐसा रैंप वॉक किया कि ऑडियंस की नजरे एक पल के लिए ठहर सी गईं. यह आयोजन भोपाल के लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में आयोजित हुआ. जिसमें हट्टे-कट्टे बकरों ने रैंप वॉक कर अपना जलवा बिखेरा. खास बात यह रही कि शो में किंग नाम के एक बकरे को बहुत पसंद किया गया. मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने 21 लाख रुपये में उस बकरे को खरीद लिया.

बकरों के फैशन शो में 'किंग' बना चैंपियन (Etv Bharat)

रैंप वॉक में किंग का जलवा

जानकारी के मुताबिक, देश में पहली बार भोपाल के लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में बकरों का रैंप वॉक हुआ. जिसमें 18 बकरें फैशन शो करते हुए नजर आए. मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा किंग नामक बकरा. इब्राहिम फर्म के मालिक सोहेल अहमद ने इस बकरे को लॉन्च किया था. इस बकरे का वजन 177 किलो है, इसकी कद काठी भी अन्य बकरों में सबसे अलग है. यही कारण रहा कि हर कोई इसकी एक झलक पाने को बेताब दिखा. मुंबई के एक कारोबारी ओवेज ने इस बकरे को 21 लाख की कीमत चुकाकर खरीदा है.

डाइट में खाता है काजू-बादाम

इब्राहिम फर्म के मालिक सोहेल अहमद ने बताया कि ''किंग का वजन 177 किलोग्राम है. उसकी डाइट का वह खास ख्याल रखते हैं. किंग बकरा रोजमर्रा में काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर और खजूर खाता है. बकरें को टॉनिक से नहलाया जाता है. साथ ही गर्मी से बचाने के लिए बकरे के लिए स्पेशल हाउस बनाया गया है. हाउस के ठंडी हवा के लिए कूलर भी लगाए हैं. बकरे की देखरेख के लिए एक केयरटेकर भी रखा गया है. जो 24 घंटे उसके साथ रहता है.'' मतलब बकरे की लाइफ किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं है.

Also Read:

Bakr-Eid 2023: लड्डू खाकर तंदुरुस्त हुआ ढाई लाख का लड्डू, बकरीद पर दी जाएगी कुर्बानी

MP News: 12 लाख रुपए में बिका भोपाल का किंग, मुंबई में होगी कुर्बानी

मंडी में बिकने आया बकरा मालिक से लिपटकर रोया, वीडियो देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

16 जून को बकरीद, सज गए बकरों के बाजार

बता दें कि 16 जून को बकरीद है. ईद आने से पहले ही बकरों की खरीद शुरु हो जाती है. बकरों को खरीदकर उनके खान पान का खयाल रख उन्हें तंदरुस्त बनाया जाता है और फिर उनकी कुर्बानी दी जाती है. हर साल बकरों की कीमत 10 हजार से शुरु होकर लाखों रुपयों तक जाती है. कई बकरों पर कुछ ऐसा लिखा होता है, जिसकी वजह से भी उनकी कीमत बढ़ जाती है. भोपाल में आयोजित बकरों का फैशन शो भी बकरीद के मद्देनजर रखा गया था. जिसमें लोगों ने बकरों पर बोली लगाकर उन्हें अपने नाम किया.

Last Updated : Jun 6, 2024, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details