भोपाल।अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा स्थापना के पहले राम आएंगे गाना खूब चर्चा में आया. लोकसभा चुनाव के दौरान अब मोदी आएंगे गाना भी बन गया है. इस गाने को भोपाल में परशुराम जयंती के मौके पर हुए कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंची थे. तभी यहां एक बच्ची ने शिवराज के सामने मोदी आएंगे गाना गाया.
शिवराज को भाया...मोदी आएंगे गाना
परशुराम जयंती मध्य प्रदेश में धूम-धाम से मनाई गई. भोपाल के प्रसिद्ध गुफा मंदिर में भगवान परशुराम जयंती पर भव्य कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा सहित कई बीजेपी नेता भी पहुंचे. कार्यक्रम में भजन प्रस्तुती भी हुई. इसी दौरान एक बच्ची ने देश में भगवा लहराएगें...मोदी आएंगे...मोदी आएंगे गाना पेश किया. बच्ची के गाने को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी खूब सराहा और पूरा गाना सुनने के बाद ही वे यहां से रवाना हुए.
शिवराज बोले मेरे कामों को मोहन आगे बढ़ाएंगे
कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'भगवान परशुराम की जन्मभूमि मध्य प्रदेश का जानापांव को माना जाता है. जाना पांव स्थल का विकास और वहां भगवान परशुराम का लोक बनाने पिछले साल शुभारंभ हुआ था. गुफा मंदिर में हुए कार्यक्रम के बाद ही हम सभी वहां गए थे. उन सारे कामों को मोहन यादव की सरकार आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि सरकार के यह कर्तव्य हैं.