मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेहरूजी ने किया था धारा 370 लगाने का पाप, 3 दिन युद्ध और चलता तो पूरा कश्मीर हमारा होता, दिल्ली में गरजे शिवराज - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN ON POK

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान नई दिल्ली के दौरे पर हैं. एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ''पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस ने देश को तोड़ा है. अगर युद्ध 3 दिन और जारी रहता तो पूरा कश्मीर हमारा होता. अब सिर्फ PoK वापस लेना बाकी है और हम इसे वापस लेंगे.''

SHIVRAJ SINGH RALLY IN NEW DELHI
दिल्ली में शिवराज सिंह की रैली (X (Twitter) image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 11:00 AM IST

Updated : May 22, 2024, 11:26 AM IST

शिवराज सिंह का नेहरू जी और कांग्रेस पर तंज (ANI)

भोपाल/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार योगेन्द्र चंदोलिया के लिए प्रचार करने दिल्ली पहुंचे. एक सार्वजनिक बैठक के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि ''कांग्रेस और पूर्व प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करके एक ऐतिहासिक गलती की. उन्होंने तीन दिन पहले युद्ध बंद करने के लिए नेहरू की भी आलोचना की. पूर्व सीएम ने कहा कि यह एक बड़ी गलती थी, अगर युद्ध 3 दिन और जारी रहता तो पूरा कश्मीर हमारा होता.

पूर्व प्रधान मंत्री नेहरू ने की ऐतिहासिक गलती

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि ''जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने का विचार पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस का था. जब हमारे सैनिक पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रहे थे, तो पूर्व प्रधान मंत्री ने युद्धविराम की घोषणा करके एक ऐतिहासिक गलती की. यदि उन्होंने केवल तीन दिनों के लिए युद्ध नहीं रोका होता, तो पूरा कश्मीर क्षेत्र हमारा होता, और हमें केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को पुनः प्राप्त करने की आवश्यकता होती.''

POC पर दोबारा कब्जा करेंगे

इस बीच, उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी की भी सराहना की. शिवराज ने कहा कि ''जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त कर भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. अब केवल पीओके बचा है और हम निश्चित रूप से इसे पुनः प्राप्त करेंगे.'' बता दें कि अनुच्छेद 370 जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जे की गारंटी देता है, जिससे उसे अपना संविधान और स्वायत्त दर्जा प्राप्त करने की अनुमति मिलती है. शिवराज सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस परिवार की चार पीढ़ियों ने समय-समय पर भारतीय संविधान का अपमान किया है. पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित परिवार ने अपने राजनीतिक लक्ष्यों के लिए संविधान के साथ खिलवाड़ किया.''

Also Read:

धनबल, बाहुबल के आरोपों पर शिवराज की दो टूक, कहा-ये तो वोटर्स का अपमान है - Shivraj Counter Attack Pratap Bhanu

शिवराज विदिशा लोकसभा जीत बनेंगे सांसद तो बेटे कार्तिकेय का प्रमोशन पक्का! बुधनी विधायक रेस में नया नाम - Karthikeya Contest Budhni Election

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर बड़े उलटेफर के संकेत, क्या BJP का सूपड़ा साफ कर देगी कांग्रेस

केजरीवाल को जनता सिखाएगी सबक

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ''केजरीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन कर पार्टी बनाई और आज दोनों गठबंधन कर साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. जनता फिर एक बार इन भ्रष्टाचारियों और माफिया प्रेमी गठबंधन को सबक सिखाएगी. कोई सगा नहीं, जिसे अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं, जो दूसरों को ठगे वो ठग लेकिन जो अपनों को ठगे वो 'महाठग' होता है.'' उन्होंने दिल्ली के भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की.

Last Updated : May 22, 2024, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details