गुना: आरोन कस्बे में बाइक सवार 4 युवक एक 6 महीने की मासूम बच्ची को उसके दादा की गोद से छीनकर भाग गए थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई. इसी वजह से आरोपी नजदीकी गांव के सरपंच को बच्ची सौंपकर फरार हो गए. आरोपी पीड़ित परिवार के परिचित बताए जा रहे हैं. घटनाक्रम के कई घंटों बाद भी पीड़ित परिवार दहशतजदा है. मामला फिरौती से जुड़ा भी बताया जा रहा है.
गुना में 6 महीने की बच्ची का हुआ अपहरण
जानकारी के मुताबिक, आरोन नगर की सरस्वती कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति शनिवार शाम को अपनी 6 महीने की पोती को गोद में लेकर घर के बाहर टहल रहे थे. तभी 2 बाइकों पर सवार 4 लोग आए और बच्ची को उसके दादा की गोद से छीन लिया. मासूम के दादा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए संघर्ष किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. अपहरणकर्ताओं के भागने के बाद पूरा परिवार आरोन पुलिस थाने पहुंचा, जहां घटनाक्रम की जानकारी दी गई. एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत टीमें गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. इसी बीच पीड़ित परिवार से फिरौती मांगने की भी बात सामने आई.
आरोपियों ने एक सरपंच को सौंपी मासूम बच्ची
पुलिस की सक्रियता का नतीजा यह हुआ कि लगभग 4 घंटों बाद आरोपी शहरी क्षेत्र के नजदीक ही स्थित ग्राम पंचायत ककरूआ के सरपंच को बच्ची सौंपकर भाग निकले. पुलिस की मशक्कत के चलते बच्ची को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि बाइक सवार 4 आरोपियों में से एक व्यक्ति पीडि़त परिवार के खेत का बटियादार रह चुका है. आरोपियों की मंशा फिरौती मांगने की थी, लेकिन पुलिस टीमों की सक्रियता और गश्त को देखते हुए वह समझ गए कि भागना मुश्किल है. इसलिए बच्ची को छोड़कर फरार होने में ही भलाई समझी. आरोन पुलिस के मुताबिक चारों अपहरणकर्ताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दुष्कर्म के बाद नाबालिग को 50 हजार में बेचा, 10 लोगों के तगड़े नेटवर्क को पुलिस ने तोड़ा हरदा में पिता ने की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह |
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी आरोन पुलिस
आरोन थाने के टीआई ऋतुराज सिंह ने बताया, ''जानकारी मिलते ही थाने जानकारी मिलते ही थाने से टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा गया. इससे घबराकर आरोपियों ने ककरूआ सरपंच को बच्ची को सौंप दिया. इसके बाद हमने उनसे बच्ची को ले लिया है. मासूम को सकुशल उनके माता-पिता को सौंपा गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.''