भोपाल:राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो व्यावसायिक क्षेत्र महाराणा प्रताप नगर में पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूल कर रहा था. वह वाहन चालकों से भी पैसे की वसूली करने की कोशिश कर रहा था. मौके से गुजर रहे लोगों को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी तो, उन्होंने इसकी सूचना थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उससे उसका पहचान पत्र और विभागीय कार्ड आदि की मांग की तो उसके पास कुछ नहीं मिला.
'मैं नकली पुलिस वाला हूं', पुलिस के सामने क्यों गिड़गिड़ा रहा था पुलिस की वर्दी में युवक - BHOPAL FAKE POLICE ARRESTED
भोपाल से फर्जी पुलिस को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. आरोपी पुलिस वर्दी में लोगों को डरा धमका कर वसूली करता था.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 19, 2024, 10:05 PM IST
आरोपी मूलतः छतरपुर का रहने वाला बताया गया है. छतरपुर में भी वह इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है. छतरपुर पुलिस बहुत समय से उसकी तलाश में थी. एमपी नगर थाना प्रभारी जय हिंद शर्माने बताया कि "एमपी नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शहर में पैसे मांगे जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी वर्दी का रौब झाड़ने लगा. लेकिन जब उससे पदस्थापना समेत विभाग की जानकारी को लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी आनंद सेन ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि, मैं नकली पुलिस वाला हूं."
- फर्जी पुलिस का असली खेल, राहगीरों के साथ किया कुछ ऐसा
- फर्जी पुलिसवाला बनकर बहन को नकल कराने परीक्षा केंद्र पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यायालय में पेश कर फर्जी पुलिस को भेजा जेल
आरोपी आनंद सेन पर 46 लोगों से डरा धमका कर पैसे लेने का आरोप है. वह फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करता था. आरोपी आनंद सेन को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ छतरपुर में भी ऐसी ही शिकायतें मिली थीं. वहीं, अन्य थानों में उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. बताया गया कि आरोपी आनंद सेन पुलिस वाहनों के पास खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाता था. जिसका इस्तेमाल वह लोगों को डराने और पैसे की मांग करने के लिए करता था. उसके पास से अलग-अलग पुलिस की वर्दियां भी मिली हैं. आरोपी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.