भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव की अपेक्षा कम रहा. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की नीतियों पर निशाना साधा है. पूर्व विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि "मध्य प्रदेश की जनता का बीजेपी सरकार के झूठे वादों से मन ऊब गया है." बीजेपी को फर्जी पार्टी बताते हुए कुणाल चौधरी ने कहा कि "फर्जी पार्टी के फर्जी आंकड़ों के फर्जीपन के द्वारा देश के मुद्दों से भटकाने का काम भाजपा करती है". उन्होंने कहा कि "एमपी की सरकार ने लाड़ली बहनों से जो वादा किया था वह नहीं निभाया इस कारण से लाड़ली बहनों ने मतदान केंद्र से दूरी बना ली है."
लाड़ली बहनों ने भाजपा को नकारा
कुणाल चौधरी ने कहा कि "मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बाद कुछ बातें मुझे याद आई. शुक्रवार को हुए मतदान में लाड़ली बहनों ने जिस तरह से भाजपा को नकारा है. उससे यह साफ समझ आता है कि प्रदेश की महिला वोटर भाजपा के कार्यों से खुश नहीं है. मैंने वोटिंग प्रतिशत देखा लगभग 11% वोटिंग साल 2019 से कम हुई है. यदि हम विधानसभा के हिसाब से बात करें तो 15 से 17% वोटिंग विधानसभा के चुनाव के अनुसार कम हुई है.
डर का माहौल बना दिया
चौधरी ने कहा कि "भाजपा के वरिष्ठ नेता देश व प्रदेश में डर का माहौल बना रहे हैं और केंद्रीय गृहमंत्री जन सभाओं में जिस तरह के शब्दों का चयन करते हैं, जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं उससे राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 साल में एक बार आते हैं. बड़ी बड़ी बातें करके चले जाते हैं. जिन मुद्दों पर साल 2014, 2018, 2019 और 2023 में वोट मांगे थे उन मुद्दों पर फिर बात ही नहीं करते हैं. 5 सालों तक सिर्फ भ्रामक बाते करते हैं, जैसे कि उन्होंने वहां युद्ध रुकवा दिया. भारत को विश्व गुरु बनवा दिया. इन्होंने भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बना दिया और विदेशों में डंका बज रहा है. जब वोट मांगते हैं सिर्फ घृणा नफरत फैलाते हैं."