भोपाल।मध्यप्रदेश में चार चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रशासन अकादमी में चुनाव आयोग की मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अगर कोई प्रत्याशी किसी होटल में इंटरव्यू के दौरान अपनी उपलब्धि गिनाता है या वोट मांगता है तो उस कार्यक्रम पर हुए खर्च की राशि प्रत्याशी के खर्च में जोड़ी जाएगी. ये ध्यान रखें कि लोगों तक ये इंटरव्यू संतुलित तरीके से पहुंचे. आयोग द्वारा पॉलिटिकल लेवल पर चर्चा के बाद मीडिया ब्रीफ जारी की जाती है ताकि भ्रामक जानकारी न जाए.
सोशल मीडिया पर अफवाहों से मतदाता सतर्क रहें
उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही एक अफवाह का उदाहरण देते हुए कहा कि वोट नहीं देने पर 300 रुपए देने पड़ेंगे, ये पूरी तरह से झूठी थी. अनुपम राजन ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है और अधिकार भी है. इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करना चाहिए. डाक मतपत्र जुड़े एक सवाल के सवाल के जबाव में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कि चुनाव में खड़े होने वाले 384 प्रत्याशियों तक ईवीएम से चुनाव होगा. पहले चरण में जबलपुर-19 कैडिंडेट हैं, जिसके लिए 2 ईवीएम लगाई जाएंगी.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर आयोग का जोर
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान 75 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाने में हम सफल हुए और 2023 में 77.82 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में 71 प्रतिशत था, जिसे इस बार भी बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. वर्तमान लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरुकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. मतदाताओं में भी जागरूकता बढ़ी है. महिला मतदाताओं का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है. अनुपम राजन ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं.