मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल के स्कूल हॉस्टल में बच्ची से दुष्कर्म का मामला, स्कूल संचालक गिरफ्तार - Devilish act with minor in school

बाल कल्याण समिति के सक्रिय होने के बाद इस मामले में स्कूल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है.

DEVILISH ACT WITH MINOR IN SCHOOL
भोपाल में बच्ची से दुष्कर्म का मामला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 10:34 AM IST

भोपाल. मिसरोद के एक निजी स्कूल हॉस्टल में आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बाल कल्याण समिति की टीम दो दिन पहले पीड़िता के घर पहुंची थी और अकेले में बच्ची की काउंसिलिंग कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. बताचीत व बयानों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

बताया जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के 13 दिनों बाद इस मामले के आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं पुलिस द्वारा मासूम बच्ची का तीन बार मेडिक्ल कराया गया और शहर की चार स्त्री रोग विशेषज्ञों की सलाह ली गई, जो चौंकाने वाला है. हालांकि, इस दौरान बच्ची की मां का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. बाद में बाल कल्याण समिति के सक्रिय होने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

बच्ची के बयान के आधार पर गिरफ्तारी

इस पूरे मामले में स्कूल संचालक मिनिराज मोदी को गिरफ्तार किया गया है. 30 अप्रैल को स्कूल की महिला वार्डन सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. वहीं बच्ची के मेडिकल परीक्षण में किसी छेड़छाड़ और दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी. हालांकि, बच्ची ने जो बयान न्यायालय के समक्ष दिए थे वही बयान सीडब्ल्यूसी की रिपार्ट में भी सामने आए हैं.

Read more -

भोपाल नगर निगम लोगों के घरों पर लगवा रहा है प्लस-माइनस के निशान, जानिए क्या है कारण

इस पूरे मामले में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रद्धा तिवारी ने कहा, ' क्योंकि बच्ची ने आरोपी को पहचान लिया है और इस पूरे मामले में लगातार पुलिस की जांच जारी है इसलिए आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ ही विवेचना के दौरान आने वाले दिनों में जो-जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा. अभी इस मामले में और भी लोगों के बयान दर्ज होने हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details