भोपाल: राजधानी भोपाल में एक व्यापारी को साइबर ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच व सीबीआई अधिकारी के नाम से धमकाते हुए डिजिटल अरेस्ट कर लिया. लेकिन व्यापारी ने समझदारी का परिचय देते हुए भोपाल साइबर क्राइम की टीम से संपर्क किया. साइबर क्राइम की टीम के दो अधिकारी तत्काल व्यापारी के घर पहुंचे और व्यापारी को ठगों के चंगुल से मुक्त कराकर उनकी जमकर क्लास लगाई. इसके बाद व्यापारी ने राहत की सांस ली.
- बड़वानी साइबर सेल ने दिया दिवाली गिफ्ट, 18 लाख के मोबाइल मालिकों को लौटाए
- ज्यादा कमाने के लालच में 9 लाख भी स्वाहा, शिवपुरी-सूरत से आए बदमाशों ने दिया था झांसा
मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में इस समय साइबर ठगों द्वारा लगातार लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसी तरह की एक घटना आज राजधानी भोपाल में सामने आई, जिसमें भोपाल साइबर टीम ने अरेरा कॉलोनी स्थित पीड़ित विवेक ओबेरॉय (दुबई में कॉर्पोरेट सेक्टर उद्यमी) के घर पहुंची.