रीवा।रीवा पुलिस के लिऐ सिरदर्द बने लकी सिंह पर रीवा पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था. जिसे सोमवार को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी कुलदीप सिंह परिहार उर्फ लकी मेंटल की पुलिस कई दिनों से सरगर्मी से तलाश कर रही थी. वह पुलिस की नजरों से छिपकर फरारी काटने के लिए भोपाल आ रहा था. लकी मेंटल एक आदतन अपराधी है. इसके विरुद्ध कई मामले पंजीबद्ध हैं.
बीते 7 माह से फरार था लकी मेंटल
सोमवार को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लकी सिंह परिहार फरारी काटने के लिए भोपाल आ रहा है. मुखबिर की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रीवा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कर्रवाई की और आरोपी कुलदीप सिंह परिहार उर्फ लकी मेंटल को दबोच लिया. बता दें कि तकरीबन 8 माह पूर्व रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लकी सिंह परिहार उर्फ लकी मेंटल ने कुछ युवकों पर कट्टे से फायरिंग करके शहर में सनसनी फैलाई थी और मौके से फरार हो गया था. लकी मेंटल को पुलिस रीवा लाएगी, जिससे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जाएगी.
ALSO READ: |