भोपाल:अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी चेयरमैन के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया. भोपाल के व्यापमं चौराहे पर धरना प्रदर्शन के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की तरफ आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ही रोक लिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका, लेकिन जब कांग्रेस नेता बेरीकेट्स पर चढ़ने लगे तो पुलिस को वॉटर कैनन का उपयोग करना पड़ा.
पुलिस ने दिखाई सख्ती
हिंडनबर्ग मामले को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया. व्यापमं चौराहे पर हुई सभा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता ईडी को ज्ञापन देने आगे बढ़े. पुलिस ने बेरीकेटिंग कर सभी को बोर्ड ऑफिस चौराहे से आगे नहीं बढ़ने दिया, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और महेश परमार सहित कई कार्यकर्ता बेरीकेट्स पर चढ़ने लगे. पुलिस ने पहले उन्हें समझाया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस को वॉटर कैनन का उपयोग करना पड़ा. पानी की बौछार से कांग्रेस कार्यकर्ता बेरीकेट्स से नीचे गिर गए. बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्यकर्ताओं को पीछे धकेला.
यहां पढ़ें... |