भोपाल :केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की लंबित मांग पूरी करते हुए एलटीसी से संबंधित आदेश जारी कर दिया है. नए आदेश के अनुसार अब केंद्र के कर्मचारी अवकाश यात्रा यानि एलटीसी (LTC) के दौरान शताब्दी, दुरंतो के साथ ही तेजस और वंदे भारत ट्रेनों में सफर करेंगे. इस बारे में केद्र सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश जारी करने से पहले विभाग ने इससे जुड़े कई पहलुओं का अध्ययन किया.
कई स्तर पर सुझाव मांगे, फिर लिया केंद्र सरकार ने फैसला
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से इस मांग को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे थे. कर्मचारियों की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए केंद्र सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने एलटीसी के तहत लग्जरी ट्रेनों में की सुविधा देने के लिए कई स्तर पर सुझाव मांगे. इस बारे में केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने कई सुझाव दिए. इसके बाद निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों की कैटेगरी के हिसाब से अवकाश यात्रा के दौरान ट्रेनों में सफर किया जा सकता है.