भोपाल।ब्रेक डांस करने वालों के लिए अच्छी खबर है. यदि आप भी ब्रेक डांस करने के शौकीन हैं, तो आपको भी देश के पांच शहरों में हो रहे रेड बुल बीसी वन क्वालीफायर में हिस्सा लेना चाहिए. यदि यहां आप जीतते हैं, तो आपको ब्राजील में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल होने का मौका मिलेगा.
बेंगलुरु में होगा फाइनल
रेड बुल बीसी वन क्वालीफायर देश के 5 शहरों भोपाल, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता औरबेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है. इसमें क्वालीफाई करने वाले 16 लड़के और 16 लड़कियों को बेंगलुरु में 6 जुलाई 2024 को होने वाले फाइनल में हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. यहां से एक बी बॉय और एक बी गर्ल का सलेक्शन किया जाएगा. जो बाद में ब्राजील में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.
ब्रेक डांस को ओलंपिक में मिल चुका है स्पोर्टस का दर्जा
ब्रेकिंग वर्ष 2024 के पेरिस ओलंपिक में जोड़ा गया एकमात्र नया खेल है. यानी ब्रेकडांसिंग, डांस का एक स्टाइल होने से खेल के रूप में ओलंपिक्स तक पहुंचने की ब्रेक डांस की यात्रा बहुत मजेदार रही है. हालांकि इसके पहले तक लोगों के लिए यह केवल एक शौक था, लेकिन अब यह लोगों को ओलंपिक जीतने का मौका दे रहा है.
1970 में यूएसए से हुई शुरुआत
ब्रेकिंग एक अर्बन डांस स्टाइल है. जिसकी शुरुआत 1970 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी. हिप हॉप कल्चर की तर्ज पर ब्रेकिंग सबसे पहले न्यूयार्क के ब्राक्स बोरो में ब्लॉक पार्टियों में नजर आया. ब्रेकिंग की खासियत इसके एक्रोबेटिक मूवमेंट और स्टाइलिज्ड फुटवर्क रहे और डीजे और एमसी (समारोहों के मास्टर) की महत्वपूर्ण भूमिकाओं से इसकी एक अलग छाप दिखी. 1990 के दशक में पहली बार दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिससे यह डांस स्टाइल हिप-हॉप कम्युनिटी और आम जनता दोनों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया.