मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्रेक डांस के हैं शौकीन, तो यहां दिखाइये अपना हुनर, मिल सकता है ब्राजील जाने का मौका - bhopal break dance audition - BHOPAL BREAK DANCE AUDITION

भोपाल के ब्रेक डांस प्रेमियों के लिए बहुत बड़ा मौका. यदि आप ब्रेक डांस में अच्छे हैं तो आपको भी रेड बुल बीसी वन क्वालीफायर में हिस्सा लेना चाहिए. देश से एक बी बॉय और एक बी गर्ल का सलेक्शन किया जाएगा, जो बाद में ब्राजील में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.

BHOPAL BREAK DANCE AUDITION
एक बी बॉय और एक बी गर्ल जाएंगे ब्राजील (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 10:13 PM IST

भोपाल।ब्रेक डांस करने वालों के लिए अच्छी खबर है. यदि आप भी ब्रेक डांस करने के शौकीन हैं, तो आपको भी देश के पांच शहरों में हो रहे रेड बुल बीसी वन क्वालीफायर में हिस्सा लेना चाहिए. यदि यहां आप जीतते हैं, तो आपको ब्राजील में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल होने का मौका मिलेगा.

भोपाल में पहली बार होगा ब्रेक डांस कंपटीशन (ETV Bharat)

बेंगलुरु में होगा फाइनल

रेड बुल बीसी वन क्वालीफायर देश के 5 शहरों भोपाल, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता औरबेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है. इसमें क्वालीफाई करने वाले 16 लड़के और 16 लड़कियों को बेंगलुरु में 6 जुलाई 2024 को होने वाले फाइनल में हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. यहां से एक बी बॉय और एक बी गर्ल का सलेक्शन किया जाएगा. जो बाद में ब्राजील में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.

ब्रेक डांस को ओलंपिक में मिल चुका है स्पोर्टस का दर्जा

ब्रेकिंग वर्ष 2024 के पेरिस ओलंपिक में जोड़ा गया एकमात्र नया खेल है. यानी ब्रेकडांसिंग, डांस का एक स्टाइल होने से खेल के रूप में ओलंपिक्स तक पहुंचने की ब्रेक डांस की यात्रा बहुत मजेदार रही है. हालांकि इसके पहले तक लोगों के लिए यह केवल एक शौक था, लेकिन अब यह लोगों को ओलंपिक जीतने का मौका दे रहा है.

भोपालियों ने ब्रेक डांस में दिखाए अपने मूव (ETV Bharat)

1970 में यूएसए से हुई शुरुआत

ब्रेकिंग एक अर्बन डांस स्टाइल है. जिसकी शुरुआत 1970 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी. हिप हॉप कल्चर की तर्ज पर ब्रेकिंग सबसे पहले न्यूयार्क के ब्राक्स बोरो में ब्लॉक पार्टियों में नजर आया. ब्रेकिंग की खासियत इसके एक्रोबेटिक मूवमेंट और स्टाइलिज्ड फुटवर्क रहे और डीजे और एमसी (समारोहों के मास्टर) की महत्वपूर्ण भूमिकाओं से इसकी एक अलग छाप दिखी. 1990 के दशक में पहली बार दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिससे यह डांस स्टाइल हिप-हॉप कम्युनिटी और आम जनता दोनों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया.

कैरियर में असीम संभावनाएं

भोपाल में रेड बुल बीसी वन क्वालीफायर में शामिल होने आए बी-बॉय अंकित कुशवाहा ने बताया कि वो 2010 से ब्रेकिंग कर रहे हैं. अब यह ब्रेक डांस इवेंट नहीं रहा. यह ओलंपिक का हिस्सा बन चुका है. इसे अब लोग डांस स्पोर्टस के नाम से जानते हैं. इसमें क्वालीफाई करने के लिए पहले अपने देश में जीतना पड़ता है. बाद में वर्ल्ड वाइड चैंपियनशिप में शामिल होने का मौका मिलता है.

ब्रेक डांस कंपटीशन में भोपाल के लड़कों ने लिया हिस्सा (ETV Bharat)

यहां पढ़ें....

मुरैना में तमंचे पर डिस्को, हाथ में गन लेकर युवकों ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

बच्चों के साथ थिरके रतलाम एसपी और एएसपी, Zumba Dance पर दिये ऐसे मूव्स की हर कोई रह गया हैरान

पहली बार भोपाल में हो रहा आयोजन

रेड बुल बीसी वन क्वालीफायर पहली बार भोपाल में आयोजित हो रहा है. इसमें 70 से 80 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. भारत में पहले लोग इसके बारे में कम जानते थे. लेकिन ओलंपिक में शामिल होने के बाद यह देश के अन्य शहरों में भी तेजी से फैल रहा है. इसमें भविष्य को लेकर काफी संभावनाएं हैं. इसमें जीतने के बाद आपको प्राइज मनी तो मिलती ही है, इसके साथ ही ब्रांड से स्पांसरशिप और वेतन भुगतान भी किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details