भोपाल: मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा वोट बैंक किसानों का है. बीजेपी अपने इस कोर वोटर पर पकड़ मजबूत करने के लिए अब किसानों के बीच सदस्यता के लिए स्पेशल कैंपेन चलाने जा रही है. पार्टी ने तय किया है कि रविवार के दिन पूरे प्रदेश में बीजेपी के जितने भी संगठनात्मक जिले हैं, वहां किसान सदस्यता दिवस के साथ किसानों और गांव-देहात में पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी. ग्रामीण इकाई के साथ किसान मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सरपंच से लेकर ग्रामीण इलाकों के जनप्रतिनिधि तक इस कैंपेन की कमान संभालेंगे.
किसान बनेंगे भाजपा के सदस्य
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुताबिक, ''बीजेपी के देश भर में चल रहे सदस्यता अभियान में मध्य प्रदेश में ये एक दिन पूरी तरह से ग्रामीण और किसानों के लिए समर्पित रहेगा. इस दिन केवल किसानों के बीच और ग्रामीण इलाकों में बीजेपी सदस्यता अभियान छेड़ेगी. बीजेपी की जितनी ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी इकाईयां हैं, वह सक्रिय रहेंगी. पार्टी के जितने संगठानात्मक जिले हैं, वहां किसान सदस्यता अभियान दिवस के तौर पर रविवार होगा. इस दिन केवल किसान व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की ही सदस्यता होगी.''
ये भी पढ़ें: |