भोपाल: बैरागढ़ में रेलवे स्टेशन और निर्माणाधीन फ्लाईओवर का शुक्रवार को हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चल रहे निर्माणाधीन कार्यों के बारे में जानकारी ली और तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. रामेश्वर शर्माने बताया कि "आगामी 5 महीने में बैरागढ़ में बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो जाएगा. इससे प्रतिदिन 2 लाख से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही इस फ्लाईओवर को बैरागढ़ रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए थर्ड लेग का निर्माण भी किया जाएगा."
हर 15 दिन में फ्लाईओवर की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखेंगे विधायक
रेलवे स्टेशन और फ्लाईओवर का निर्माण काम तेजी से हो रहा है. विधायक शर्मा हर 15 दिन में फ्लाईओवर की प्रोग्रेस रिपोर्ट का अवलोकन करेंगे. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि अब बरसात निकल गई है. काम में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बता दें कि शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम नगर के फाटक रोड पर बन रहे फ्लाइओवर और संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर डीआरएम भोपाल, लोक निर्माण विभाग, अपर आयुक्त नगर निगम, एसडीएम बैरागढ़ सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.
यहां पढ़ें... |