मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल राह पर भोपाल एयरपोर्ट! इतिहास के तोड़े सारे रिकॉर्ड, झूमके उड़े हवा में लोग - BHOPAL AIRPORT RECORD PASSENGERS

राजा भोज एयरपोर्ट ने साल 2025 की शुरुआत धुंआधार की है. भोपाल एयरपोर्ट ने इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़े. जनवरी में एयर ट्रैवेलर्स की बहार आई.

RAJA BHOJ AIRPORT AIR TRAFFIC
भोपाल एयरपोर्ट ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 3:28 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 5:25 PM IST

भोपाल : अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने की तैयारी के पहले ही भोपाल के राजा भोपाल एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. जनवरी माह में राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की ट्रेवलिंग का नया रिकॉर्ड बना है. जनवरी माह में भोपाल एयरपोर्ट से 1 लाख 51 हजार 139 यात्रियों ने हवाई यात्रा की है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके पहले पिछले साल दिसंबर माह में 1 लाख 50 हजार 946 यात्रियों ने इस एयरपोर्ट पर मूवमेंट किया था.

एयरपोर्ट अथॉरिटी यात्रियों की बढ़ती संख्या से खुश हैं. उनके मुताबिक आने वाले समर सीजन में यात्रियों की यह संख्या और बढ़ेगी. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की चार उड़ानें शुरू होने जा रही है.

सोर्स-AAI (Etv Bharat)

जनवरी 2025 में 1152 हवाई फेरे

राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी बताते हैं, '' एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ी है. अभी भोपाल से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, रायपुर, उदयपुर, पुणे, रीवा और गोवा के लिए उड़ानें हैं. जनवरी 2025 में भोपाल एयरपोर्ट से कुल 1152 फ्लाइट्स आईं-गईं, जिसमें 1 लाख 51 हजार 139 यात्रियों ने यात्रा की. यानी हर रोज करीबन 4875 पैसेंजर्स का मूवमेंट हो रहा है. पिछले छह माह का रिकॉर्ड देखें तो 8 लाख 6 हजार 620 यात्रियों का भोपाल एयरपोर्ट पर मूवमेंट रहा है.

राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल (Etv Bharat)

जनवरी में भोपाल पहुंचीं 576 फ्लाइटें

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, '' जनवरी माह में देश के दूसरे शहरों से राजा भोज भोपाल एयरपोर्ट पर 576 फ्लाइट पहुंचीं और इन्हीं फ्लाइट्स से भोपाल एयरपोर्ट के यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी है. ऐसे यात्रियों की संख्या 78 हजार 170 थी. वहीं बाकी पैसेंजर्स इन्हीं फ्लाइटों से भोपाल पहुंचे. उड़ानों के फेरे बढ़ने के साथ भोपाल एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है.''

गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ेंगे यात्री और नई उड़ानें

उधर मार्च के महीने में भोपाल एयरपोर्ट से यात्रियों की ट्रेवलिंग का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है. मार्च में स्कूलों की छुट्टियां शुरू होने के बाद से भोपाल एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना बताई जा रही है. इसके साथ ही नई फ्लाइट्स शुरू होने की भी उम्मीद है. अभी भोपाल एयरपोट से 12 शहरों का कनेक्शन हो चुका है. अभी यहां फ्लाइट्स की कुल संख्या 36 है, जो समर सीजन में 50 तक पहुंच सकती है.

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने की तैयारी (Etv Bharat)

इंटरनेशनल फ्लाइट्स की तैयारियां जोरों पर

जल्द ही इकोनॉमिक एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस भी भोपाल से जुड़ने जा रही है. राजाभोज एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सिंह कहते हैं, '' जल्द ही भोपाल से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इसकी तैयारी की जा रही है. भोपाल एयरपोर्ट के इंफ्रस्ट्रक्चर को लेकर काम किया जा रहा है.''

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Feb 3, 2025, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details