भोपाल। कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की सूची जारी की है. इसके जरिए कांग्रेस ने कमलनाथ और उनके समर्थकों को इशारों में नसीहत दी है. जारी की गई सूची के जरिए कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी में जाने वाले 62 नेताओं में से सिर्फ 7 नेताओं की राजनीति ही चमकी है, बाकी 55 नेताओं का करियर बीजेपी में जाकर खत्म हो गया. List of leaders leaving Congress.
55 नेताओं की राजनीतिक चमक हुई खत्म
कांग्रेस द्वारा जो सूची जारी की गई है, उसमें पिछले 5 सालों में पार्टी छोड़ने वाले पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, जिला अध्यक्षों सहित 62 कांग्रेस नेताओं के नाम हैं. इनमें से कई ज्योतिरादित्यि सिंधिया के साथ पार्टी छोड़ने वाले नेता हैं. कांग्रेस ने कहा है कि ''सिर्फ 7 नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एंदल सिंह कंसाना की ही राजनीति चमकी है.'' सिंधिया फिलहाल केन्द्रीय मंत्री, जबकि बाकी मोहन सरकार में मंत्री हैं. इसके अलावा प्रभुराम चौधरी, हरदीप सिंह डंग, महेन्द्र सिंह सिसौदिया को इस बार सरकार में जगह नहीं मिली है. कांग्रेस ने सूची जारी कर कमलनाथ समर्थकों को इशारों में नसीहत दे दी है कि पूर्व में कांग्रेस से गए नेताओं की बीजेपी में राजनीति ही खत्म हो गई.