मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछले 5 साल में 62 कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी, सिर्फ 7 की किस्मत ही चमकी, कांग्रेस ने सूची जारी कर दी नसीहत

62 Leaders left Congress Party: अटकलें हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने पिछले 5 साल में पार्टी छोड़ने वाले 62 कांग्रेसियों की लिस्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि भाजपा में जाने के बाद के बाद 55 नेताओं का सियासी करियर चौपट हो गया है. यानि कमलनाथ को एक तरह से इशारा दिया है.

mp congress release leaders list
62 कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 4:02 PM IST

भोपाल। कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की सूची जारी की है. इसके जरिए कांग्रेस ने कमलनाथ और उनके समर्थकों को इशारों में नसीहत दी है. जारी की गई सूची के जरिए कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी में जाने वाले 62 नेताओं में से सिर्फ 7 नेताओं की राजनीति ही चमकी है, बाकी 55 नेताओं का करियर बीजेपी में जाकर खत्म हो गया. List of leaders leaving Congress.

5 साल में 62 कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी
कांग्रेस ने सूची जारी कर दी नसीहत
कांग्रेस ने जारी की पार्टी छोड़ने वालों की लिस्ट

55 नेताओं की राजनीतिक चमक हुई खत्म

कांग्रेस द्वारा जो सूची जारी की गई है, उसमें पिछले 5 सालों में पार्टी छोड़ने वाले पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, जिला अध्यक्षों सहित 62 कांग्रेस नेताओं के नाम हैं. इनमें से कई ज्योतिरादित्यि सिंधिया के साथ पार्टी छोड़ने वाले नेता हैं. कांग्रेस ने कहा है कि ''सिर्फ 7 नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एंदल सिंह कंसाना की ही राजनीति चमकी है.'' सिंधिया फिलहाल केन्द्रीय मंत्री, जबकि बाकी मोहन सरकार में मंत्री हैं. इसके अलावा प्रभुराम चौधरी, हरदीप सिंह डंग, महेन्द्र सिंह सिसौदिया को इस बार सरकार में जगह नहीं मिली है. कांग्रेस ने सूची जारी कर कमलनाथ समर्थकों को इशारों में नसीहत दे दी है कि पूर्व में कांग्रेस से गए नेताओं की बीजेपी में राजनीति ही खत्म हो गई.

Also Read:

लगातार पार्टी छोड़ रहे नेता

हालांकि कांग्रेस भले ही सूची कर नेताओं को चेता रही हो, लेकिन नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों पूर्व विधायक राकेश मावई सहित सैकड़ों नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीजेपी में शामिल होने वालों में जबलपुर के कांग्रेस विधायक जगत बहादुर सिंह भी शामिल हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की स्थिति में पार्टी में बड़ा टूट का अनुमान है. माना जा रहा है कि उनके साथ दो दर्जन विधायकों के साथ दो महापौर भी पार्टी छोड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details