मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसों पर नहीं चलेगी कुल्हाड़ी, भोपाल में नहीं काटे जाएंगे 29 हजार पेड़ - Bhopal 29000 Tree Saving Movement - BHOPAL 29000 TREE SAVING MOVEMENT

राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिनों से चल रहे आंदोलन को लेकर अच्छी खबर आई है. विधायकों और मंत्रियों के आवास के लिए अब 29 हजार पेड़ों की बलि नहीं दी जाएगी. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

BHOPAL 29000 TREE SAVING MOVEMENT
भोपाल में नहीं काटे जाएंगे 29 हजार पेड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 5:58 PM IST

भोपाल।भोपाल में 29 हजार से ज्यादा पेड़ों को काटकर विधायकों और मंत्रियों के लिए आवास बनाए जाने के प्रोजेक्ट को सरकार ने निरस्त कर दिया है. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस प्रोजेक्ट को निरस्त किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा कि 'नए भोपाल के पुनर्घनत्वीकरण योजना के पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र में विद्यमान वृक्षों को देखते हुए प्रस्ताव को संपूर्ण विचार के बाद अस्वीकृत कर दिया गया है. अन्य वैकल्पिक स्थानों के परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं.'

फैसले का लोगों ने किया स्वागत

उधर सरकार के इस फैसले का जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. बीजेपी के स्थानीय विधायक भगवान दास सबनानी ने इस फैसले के मंत्री का आभार जताया है. पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ. सुभाष पांडे ने कहा कि 'पर्यावरण को बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. सरकार ने इस प्रस्ताव को वापस लेकर भोपाल शहर की हरियाली को बचाने का काम किया है, लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर अधिकारी बार-बार राजधानी की हरियाली को चोट पहुंचाने वाले प्रस्ताव लेकर क्यों आते हैं. इस प्रोजेक्ट के पहले विधानसभा के पीछे भी इसी तरह का प्रस्ताव लाया गया था.

यहां पढ़ें...

भोपाल में मंत्रियों के बंगले बनाने कटेंगे 29 हजार पेड़, महिलाओं ने दी चिपको आंदोलन की चेतावनी

सासें हो रही हैं कम, आओ पेड़ बचाएं हम, मंत्री-विधायकों के आशियाने बनाने 29 हजार पेड़ों की बलि

पर्यावरण को बचाने लामबंद हुए थे लोग

दरअसल, शिवाजी नगर और तुलसी नगर भोपाल का सबसे हराभरा इलाका है. यहां कई सालों पहले सरकार क्वार्टर बनाए गए थे. बाद में यहां कुछ सरकारी प्रोजेक्ट भी आए. इस क्षेत्र में करीबन 29 हजार से ज्यादा पेड़ मौजूद हैं. हाउसिंग वोर्ड द्वारा इस स्थान पर मध्य प्रदेश के विधायकों और मंत्रियों के लिए आवास बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसके लिए इन पेड़ों को काटा जाता. सरकार के इस प्रस्ताव के विरोध में स्थानीय लोग लामबंद हो गए और सड़क पर उतरकर पेड़ों को न काटे जाने की सरकार से अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details