रोहतास:भोजपुरी के स्टार पवन सिंह काराकाट हॉट सीट पर एनडीए और महागठबंधन के लिए बड़ी चुनौती बन गये हैं. पवन सिंह की मां भी चुनावी रण में उतर गई हैं. मंगलवार को पवन सिंह की मां ने नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं आज पवन सिंह ने कहा कि काराकाट सीट से पीछ हटने वाले नहीं है. ऐसे में काराकाट के लोग पवन सिंह को लेकर क्या सोचते हैं और पावर स्टार पवन सिंह के बारे में क्या राय रखते हैं. इन तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से लोगों ने अपनी राय खुल कर रखी.
काराकाट का नहीं हुआ विकास:काराकाट संसदीय क्षेत्र के लोगों ने बताया कि काराकाट हॉट सीट पर भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री से यहां का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है. पवन सिंह को भी एक बार मौका देकर उन्हें सांसद बनना चाहिए, क्योंकि यहां पूर्व से रहे सांसद ने काराकाट इलाके का विकास नहीं किया. चाहे वह उपेंद्र कुशवाहा हो या महाबली सिंह. इसलिए इस बार भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को कम से कम एक बार तो मौका जरूर देना चाहिए और उन्हें जीताकर सांसद बनाना चाहिए.
"भोजपुरी के चर्चित गायक अभिनेता काराकाट के लिए एक नया चेहरा है. पहले के नेताओं ने यहां कोई भी विकास नहीं किया है. पवन सिंह कोई भी काम करते हैं वह दिल से करते हैं. भले ही वह राजनीति में नए हैं, लेकिन लेकिन नया करके दिखाने की चाह रखते हैं. ऐसे में एक बार तो उन्हें मौका जरूर देना चाहिए." -शिवम सिंह राजपूत, काराकाट निवासी
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला:काराकाट चुनाव बेहद ही रोमांचक हो गया है. बता दें इस हॉट सीट से एनडीए की उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा जहां चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन से राजाराम कुशवाहा मैदान में है. इसी बीच बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चर्चित अभिनेता व गायक पवन सिंह बीच मैदान में कूद पड़े थे. अब मां प्रतिमा देवी के नामांकन से पूरा चुनाव बेहद ही रोमांचक हो गया है.
"काराकाट की जनता ने इस बार पवन सिंह को जिताने का मन बना लिया है. किसी भी कीमत पर पावर स्टार पवन सिंह को वोट देंगे और चुनाव वह जीतेंगे, क्योंकि बाकियों को हमने देख लिया है किसी को भी इस क्षेत्र के विकास की चिंता नहीं है."-शिवम कुमार, करकट निवासी
आसनसोल से पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से कर दिया इंकार: बीजेपी ने पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनावी टिकट दिया था, लेकिन एक्टर ने पहले यहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आसनसोल सीट से अहलूवालिया को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा. पवन सिंह ने 9 मई, 2024 को अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि काराकाट सीट पर 1 जून को यानी सातवें चरण में मतदान होना है.
"एनडीए और महागठबंधन के बीच पवन सिंह एक विकल्प बन के उभरे हैं क्योंकि यह राजनीति में नए हैं और काम बेहतर ढंग से करेंगे इसलिए इस बार सिर्फ और सिर्फ पवन सिंह को ही लोकसभा चूनाव में हम लोग वोट देकर उन्हें सांसद बनायेंगे."-पिंटू कुमार