रोहतास:भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे यह तय नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 की जंग में वह भी कूद पड़े हैं. पवन सिंह सोशल मीडिया के जरिए जनता से जीत का आशीर्वाद भी मांगते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है विकास मेरा कर्म-सेवा मेरा धर्म काराकाट लोकसभा क्षेत्र के माटी चंदन समझ के हम लगा लेले बानी! रउवा सभे हमके आपन बनालीं काहें कि हम रउवा के आपन बना लेले बानी. आपका नेता आपका बेटा पवन सिंह.
काराकाट की जनता से पवन सिंह की अपील:साथ ही पवन सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कहते नजर आ रहे हैं कि "आप सभी को प्रणाम. मैं पवन सिंह आ रहा हूं काराकाट. सर सजदे में है दिल में सेवादारी है काराकाट की मिट्टी मुझे मां जैसी प्यारी है. आपका आशीर्वाद प्यार और दुलार मिले बस इतनी चाहत हमारी है.
"काराकाट की देवतुल्य जनता को नमन करता हूं. आपका प्यार मिले आपका बेटा आपका नेता बने और मुझे सेवा करने का अधिकार मिले जय हिंद, जय बिहार, जय काराकाट की जनता."- पवन सिंह, भोजपुरी सिंगर व अभिनेता