बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'काराकाट लोकसभा क्षेत्र के माटी चंदन समझ के हम लगा लेले बानी' पवन सिंह ने ऐसे मांगा जनता से जीत का आशीर्वाद - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Karakat Lok sabha Seat: भोजपुरी गायक पवन सिंह ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे रोहतास के काराकाट लोकसभा सीट से किस्मत आजमाएंगे. सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने हाथ जोड़कर जनता का आशीर्वाद मांगा है और कहा कि 'काराकाट की मिट्टी मुझे मां जैसी प्यारी है.'

'काराकाट लोकसभा क्षेत्र के माटी चंदन समझ के हम लगा लेले बानी' पवन सिंह ने ऐसे मांगा जनता से जीत का आशीर्वाद
'काराकाट लोकसभा क्षेत्र के माटी चंदन समझ के हम लगा लेले बानी' पवन सिंह ने ऐसे मांगा जनता से जीत का आशीर्वाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 12:23 PM IST

रोहतास:भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे यह तय नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 की जंग में वह भी कूद पड़े हैं. पवन सिंह सोशल मीडिया के जरिए जनता से जीत का आशीर्वाद भी मांगते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है विकास मेरा कर्म-सेवा मेरा धर्म काराकाट लोकसभा क्षेत्र के माटी चंदन समझ के हम लगा लेले बानी! रउवा सभे हमके आपन बनालीं काहें कि हम रउवा के आपन बना लेले बानी. आपका नेता आपका बेटा पवन सिंह.

काराकाट की जनता से पवन सिंह की अपील:साथ ही पवन सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कहते नजर आ रहे हैं कि "आप सभी को प्रणाम. मैं पवन सिंह आ रहा हूं काराकाट. सर सजदे में है दिल में सेवादारी है काराकाट की मिट्टी मुझे मां जैसी प्यारी है. आपका आशीर्वाद प्यार और दुलार मिले बस इतनी चाहत हमारी है.

"काराकाट की देवतुल्य जनता को नमन करता हूं. आपका प्यार मिले आपका बेटा आपका नेता बने और मुझे सेवा करने का अधिकार मिले जय हिंद, जय बिहार, जय काराकाट की जनता."- पवन सिंह, भोजपुरी सिंगर व अभिनेता

काराकाट में होगा दिलचस्प मुकाबला: पवन सिंह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इससे पहले 13 मार्च को उन्होंने एक्स पर लिखा था कि वो चुनाव लड़ेंगे. पवन सिंह, निर्दलीय लड़ेंगे या किसी पार्टी से इसपर सस्पेंस बरकरार है. पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था पर उन्होंने लड़ने से इनकार कर दिया. पवन सिंह आरा से लड़ना चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने काराकाट से लड़ने के संकेत दिए और अब साफ कर दिया है कि यहां से अपनी किस्मत आजमाएंगे. एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को पवन सिंह चुनौती देंगे.

इसे भी पढ़ें-

NDA का कोई मुकाबला नहीं कर सकता, उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट से जीत का किया दावा - lok sabha election 2024

'साइंस का छात्र कहां से कॉमर्स के सवाल का जवाब देगा', उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह को लेकर ऐसा क्यों कहा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details