पटनाःभोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का चुनाव लड़ने को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. उन्होंने 2014 में ही भाजपा की सदस्यता ली थी. इसी बीच बिहार में सरकार बदलने के बाद पवन सिंह सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे. बुधवार को सीएम आवास पर काफी समय तक नीतीश कुमार से बातचीत की.
'जदयू से लड़ेंगे चुनाव': सीएम नीतीश कुमार और पवन सिंह की मुलाकात को लेकर चर्चा है कि इस बार अभिनेता लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे. जनता दलयू की तरफ से पवन सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. मुलाकात करने के बाद जब पवन सिंह बाहर निकले तो मीडिया की ओर से इस बारे में सवाल किया गया. हालांकि उन्होंने सवाल को इग्नोर करते हुए इतना कहा कि 'सब समय बताएगा.'
'सांसद बनेंगे पवन सिंह': पवन सिंह भोजपुरी फिल्म के बड़े अभिनेता हैं. उनके चुनाव लड़ने की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है. नीतीश कुमार से सीएम आवास में मुलाकात इस दिशा में माना जा रहा है कि पवन सिंह इस बार अपना भाग्य अजमाएंगे. हालांकि किसी मकसद से मुलाकात की गई है, इसके बारे में पवन सिंह ने कुछ नहीं बताया. भाजपा विधायक विनय बिहारी भी साथ में थे.