पटनाःभोजपुरी संगीत में मो. रफी के नाम से प्रख्यात भरत शर्मा व्यास पिछले 54 सालों से भोजपुरी गीत गा रहे है. बिहार के बक्सर के रहने भरत शर्मा व्यास 1971 से लेकर आज तक अनवरत गीत गा रहे हैं. आज के नए भोजपुरी गीत को लेकर भरत शर्मा व्यास ने दुख जताते हुए कहा कि जो नए लोग आए हैं वो गायक नहीं बल्कि नचनिया हैं. ये लोग भोजपुरी को गर्त में मिला दिए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक सफर को लेकर भी खुलासा किए. पेश हैं भोजपुरी गायक भरत व्यास शर्मा से बातचीत के प्रमुख अंश..
पहले के दौर में और अभी के दौर में भोजपुरी गाना में क्या अंतर आया है?
''आज के दौर और पहले के दौर में जमीन आसमान का अंतर है. आज के गायक कहते हैं कि हम व्यास हैं. व्यास के नाम पर एक दूसरे पर छिंटाकशी करते हैं. एक दूसरे की बहन का इज्जत उछालते हैं. मैंने एक गायक से पूछा कि आप लोग गंदा गीत क्यों गा रहे हैं? तो उस गायक ने कहा कि आप तो शीर्ष पर पहुंच गए हम लोग यही गाते हैं तो दो पैसा मिलता हैय नहीं गाएंगे तो हमारे बाल बच्चे भूखे मर जाएंगे. आज भोजपुरी के मर्यादा को लोग ताख पर रख दिए हैं. दूसरे प्रांत के लोग भोजपुरी को हीन भावना से देखते हैं.''
भरत शर्मा व्यास बैठकर गाते थे, कभी खड़ा होकर नहीं गाए, क्या अब ऐसा है?
''मैं बैठकर ही गाना गाता हूं. आज के लोग गायक नहीं है. नीचे से ऊपर तक सब नचनिया हैं. लौंडा भी नाचता और गाता है. दो-चार गायक को छोड़कर सब नचनिया है. सभ्यता, संस्कृति, भोजपुरी की मर्यादा से कोई लेना-देना नहीं है. इन्हें सिर्फ रातों-रात हिट हो जाना है ताकि लोग स्टार कहे. पता नहीं कौन स्टार देता है. अपने नाम के पहले स्टार लिखता है. कितनी शर्म की बात है.''
हिंदी में मोहम्मद रफी थे तो भोजपुरी में भारत शर्मा व्यास का नाम आता है.
''भोजपुरी से बड़ी भाषा कोई नहीं है. हमलोग भोजपुरी 25 करोड़ लोग बोलते हैं. यहां से लेकर विदेश तक 25 करोड़ लोग हैं. इतने लोग कोई अन्य भाषा को बोलने वाले लोग नहीं है. दुख की बात है कि भोजपुरी सिर्फ बोली बनकर रह गई है. भाषा की दर्जा के लिए हमलोग संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन आज तक नहीं मिला.''
भोजपुरी को भाषा का दर्जा कब मिलेगा?
''कैसे मिलेगा? कुछ लोग भोजपुरी के साथ द्रोपदी का चीर हरण कर रहे हैं. भोजपुरी का छीछालेदर किया जा रहा है. कोई लाज हया नहीं है. सबको व्यूज चाहिए, मिलियन में व्यू चाहिए. कैसेट पर यह भी लिख देते हैं कि इतना मिलियन. भरत शर्मा का व्यूज नहीं है. मेरा यूट्यूब देखेगा तो 4-5 हाजार है. 54-55 साल से मैं गा रहा हूं. इतना गीत कौन गाया है?''
भरत शर्मा कितने गीत गाए?
''4500 या 5000 हमारे रिकॉर्ड गीत हैं. हमने गिनती नहीं की है. 250 एल्बम टी-सीरीज में है. पहले कैसेट पर एल्बम निकलता था. कैसेट और सीडी पर मेरा 250 एल्बम है. अब तो सब भोजपुरी का दुकान खोल कर बैठा हुआ है. सिर्फ अपनी रोटी सेंक रहे हैं. लोगों को भोजपुरी से कोई लेना-देना नहीं हैं. यह लोग इसलिए कर रहा है क्योंकि इन लोगों को टिकट मिल जाता है. पॉलीटिकल पार्टी में एंट्री हो जाती है. विधायक बन जाएंगे, सांसद बन जाएंगे.''
आपका पहला गाना याद है, कौन था?
"तीन गाना मेरा बहुत ही हिट रहा था. जेकर राम ना बिगड़िहन...पहले मोर सजनवा.. राजा पिया जन गांजा, निमिया के दाढ़ मइया. निमिया के दाढ़ मइया सातो बहिनिया एलबम में गाये थे. यह गाना हर साल नवरात्र में बजता है.''