भोजपुर: बिहार के भोजपुर में बाढ़ का कहर जारी है, गंगा और सोन नदियों के बढ़ते जलस्तर ने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस तबाही में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव की है.जहां एक ही परिवार के चार लोग भानस नदी में डूब गए, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
भोजपुर में डूबने से दो बच्चों की मौत: मृतकों में बक्सर जिले के कुरान सराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी राम प्रकाश मिश्रा के 6 वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार और उसकी छोटी बहन 3 वर्षीय मालती कुमारी है. जो वर्तमान में आरा शहर के मौलाबाग मुहल्ले में किराए के मकान में रहकर ईरिक्शा चलाने का काम करते थे. वहीं लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
बच्चों के साथ जा रहे ननीहाल: बताया जाता है कि मृत दोनों बच्चों के ननीहाल में मौसी के निधन की हो गई थी. पूरा परिवार बच्चों के साथ ननीहाल सारंगपुर गांव जा रहे थे. पिता दोनों मासूम बच्चों को कंधे पर बिठाकर और पत्नी का हाथ पकड़ गांव में जाने के लिए बाढ़ के फैले पानी को पार कर रहे थे. तभी उनका पैर फिसला और वो असंतुलित हो गए. जिसके बाद चारों पानी में डूबने लगे. जहां दोनों बच्चे की डूबने से मौत हो गई.वही मां और बाप को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया.
"सारंगपुर गांव के पास फैले बाढ़ के पानी को पार करने के दौरान मां बाप के साथ दो बच्चे समेत चार लोग पानी में डूब गए थे. जिसमें दो मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि मां बाप सहित दोनों लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के साथ पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है."- राजीव कुमार सिन्हा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी
मुखिया ने मुआवजे की मांग की: घटनास्थल पर पहुंचे सनदिया पंचायत के मुखिया हरेन्द्र यादव ने कहा कि बाढ़ आपदा के दौरान मृत हुए लोगों के परिजनों को सरकार के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि को तत्काल देने की मांग की. इसके साथ ही लोगों से अपील भी किया कि इस बाढ़ के पानी को पार करने के लिए वो जान जोखिम में ना डाले. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे