भिवानी:पूरे देश में महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी तरह हरियाणा में भी छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी शहर के प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में भी अर्ध महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो चुकी है. भिवानी जिले में अर्ध महाकुंभ जैसा मेला हर साल लगता है. इसे लेकर एक लाख 51 हजार लीटर गंगाजल से महाभोग का प्रसाद तैयार किया जा रहा है. इसके लिए हरिद्वार "हर की पौड़ी" से अब तक 70 हजार लीटर गंगा जल लाया जा चुका है.
8 जनवरी को होगा भंडारा: इस महाकुंभ का श्रीगणेश पूजा-अर्चना के साथ श्रीमंत डॉक्टर अशोक गिरी महाराज ने 11 पंडितों के मंत्र उच्चारण के साथ किया. भिवानी के हालवास गेट स्थित जहर गिरी आश्रम में आगामी 8 जनवरी को स्वच्छ पर्यावरण को लेकर विशाल यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया जाएगा. भिवानी के जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्रीमहंत अशोक गिरी महाराज ने इसकी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस भंडारे में प्रयोग होने वाले गंगाजल की पहली खेप आज भिवानी पहुंची, जहां पर हरिद्वार से भिवानी के जहर गिरी आश्रम में आए पावन गंगाजल की श्रद्धालुओं और पंडितों द्वारा पूजा अर्चना की गई.