भिंड: कई दशकों तक डकैतों के नाम से बदनाम रहे चंबल में डाकू नहीं अब खिलाड़ी पैदा होते हैं. खिलाड़ी भी वह जो राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अंचल का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसी ही एक दिव्यांग पैराओलंपिक खिलाड़ी भिंड की पूजा ओझा है. जिन्हें इस बार 2025 के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.
भिंड की बेटी पूजा ने बढ़ाया मान, दिल्ली से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मिला इनविटेशन - BHIND PARALYMPIC PLAYER POOJA OJHA
भिंड की पैरालिंपिक खिलाड़ी पूजा ओझा को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने का मिला आमंत्रण. परिवार में खुशी का माहौल है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 25, 2025, 10:27 PM IST
भारत सरकार द्वारा आमंत्रण मिलने पर पूजा ओझा के परिवार में खुशी का माहौल है. पूजा ओझा और उनके पिता महेश ओझा दिल्ली जा रहे हैं. पूजा ने बताया कि उन्हें साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा ई-मेल मिला है जिसमें दिल्ली कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में शामिल होने का आमंत्रण है. वे इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि उन्हें इतना बड़ा कार्यक्रम देखने को मिलेगा, जो कार्यक्रम हमेशा टेलीविजन पर देखते आई हैं, उसका हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है.
- जंगली जानवरों से रोज होता सामना, एमपी की आदिवासी महिला दिल्ली के कर्तव्य पथ की बनीं मेहमान
- बड़वानी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को क्यों बुलाया गया दिल्ली, ऐसा क्या कर दिया
भिंड से विदेश तक में बजाया भारत का डंका
बता दें कि पूजा ओझा एक दिव्यांग खिलाड़ी हैं. जिन्होंने पैरा कैनो वाटर स्पोर्ट्स में भिंड के गौरी सरोवर से अपने खेल की शुरुआत की थी. वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्होंने अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 6 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीते हैं. वे 2024 के पेरिस पैरा ओलंपिक खेलों में भी सेमी फाइनल खेल पेराओलिंपियन बन चुकी हैं.