मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में आग से स्वाहा हुआ कबाड़खाना, लपटें देखकर इलाके में मचा हड़कंप - BHIND JUNK WAREHOUSE CAUGHT FIRE

भिंड में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी. लाखों रुपए काम माल जलकर खाक हो गया.

BHIND JUNK WAREHOUSE CAUGHT FIRE
भिंड में आग से स्वाहा हुआ कबाड़खाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

भिंड: गोहद इलाके में बने एक कबाड़ गोदाम में बुधवार अलसुबह अचानक से आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. बता दें कि घटना भिंड के गोहद चौराहा इलाके की है. जहां छुन्ना खान नाम के व्यापारी का कबाड़ गोदाम है. रिहायशी इलाके के बीच बने इस गोदाम में लोखों का माल भरा पड़ा था. इसी गोदाम से सुबह तेज धुंआ उठने लगा. जिसे देखते ही आसपास चीख पुकार मच गई.

धुंआ देख लोगों ने दी सूचना

आनन फानन में लोगों ने दमकल और गोदाम मालिक को सूचना दी. वहीं बाल्टियों से पानी भर भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में ही आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सूचना पर नगर पालिका पानी से भरे टैंकर लेकर मौके पर पहुंच गया. आग बुझाने के लिए गोहद, मौ गोरमी और मालनपुर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई थीं.

लाखों का सामान जलकर हुआ राख

आग इतनी ज्यादा थी कि उसे काबू करने में दमकल विभाग को करीब 5 घंटे का समय लग गया, तब जाकर आग बुझाई जा सकी. पीड़ित व्यापारी छुन्नाने कहा, "शाम को वह गोदाम बंद करके घर चला गया था. सुबह किसी ने फोन कर बताया कि गोदाम में आग लगी है. इस हादसे में गोदाम में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया. करीब 9-10 लाख का नुकसान हो गया है."

आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं

गोहद चौराहा थाना प्रभारी बृजेन्द्र सेंगरने कहा, "घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. वहीं फायर ब्रिगेड के आने के बाद से तेजी से आग बुझाने का काम किया गया है. आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल, नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. साथ ही अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. इसका पता लगाया जा रहा है कि आग किस वजह से लगी थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details