भिंड: गोहद इलाके में बने एक कबाड़ गोदाम में बुधवार अलसुबह अचानक से आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. बता दें कि घटना भिंड के गोहद चौराहा इलाके की है. जहां छुन्ना खान नाम के व्यापारी का कबाड़ गोदाम है. रिहायशी इलाके के बीच बने इस गोदाम में लोखों का माल भरा पड़ा था. इसी गोदाम से सुबह तेज धुंआ उठने लगा. जिसे देखते ही आसपास चीख पुकार मच गई.
धुंआ देख लोगों ने दी सूचना
आनन फानन में लोगों ने दमकल और गोदाम मालिक को सूचना दी. वहीं बाल्टियों से पानी भर भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में ही आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सूचना पर नगर पालिका पानी से भरे टैंकर लेकर मौके पर पहुंच गया. आग बुझाने के लिए गोहद, मौ गोरमी और मालनपुर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई थीं.