सतना: संतोषी माता मंदिर के पास रविवार देर रात एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृत युवक के गले में चोट के निशान मिले हैं. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. युवक रविवार की शाम घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा, देर रात उसका शव मिला. मृतक पुणे की एक कंपनी में कार्यरत था और 15 दिन पहले ही छुट्टियों में घर आया था. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
शाम को घर से निकला था, देर रात मिला शव
मामला सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत संतोषी माता मंदिर के पास का है. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ नगर निवासी गणेश पटेल (32) रविवार की शाम करीब 4 बजे घर से निकला था. देर रात जब वह घर नहीं आया तो परेशान परिजन उसे ढूंढने निकले. देर रात करीब 11 बजे संतोषी माता मंदिर के पास की खाली जमीन में उन्हें गणेश का शव मिला. जिंदा होने की उम्मीद में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि यहां आने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
- ससुराल पहुंचते ही नवविवाहिता की मौत, चूड़िया फूटी-गले पर निशान, आरक्षक पति पर हत्या का आरोप
- ऐसा गुस्सा भी किस काम का, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, बन गया हत्यारा!
मृतक के गले पर मिला चोट का निशान
मृतक के परिजन ने कोलगवा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कोलगवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि, " देर रात परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था. मृतक के गले पर चोट का निशान मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिवार वालों ने किसी के खिलाफ किसी प्रकार की कोई आशंका नहीं जताई है."