ETV Bharat / state

सतना में शाम को घर से निकला युवक, देर रात मंदिर के पास मिला शव, पुलिस को इस बात की आशंका - SATNA YOUTH DEAD BODY FOUND

सतना में संतोषी माता मंदिर के पास मैदान में मिला युवक का शव. गले पर मिले गहरे चोट के निशान.

SATNA YOUTH DEAD BODY FOUND
सतना में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 7:52 PM IST

सतना: संतोषी माता मंदिर के पास रविवार देर रात एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृत युवक के गले में चोट के निशान मिले हैं. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. युवक रविवार की शाम घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा, देर रात उसका शव मिला. मृतक पुणे की एक कंपनी में कार्यरत था और 15 दिन पहले ही छुट्टियों में घर आया था. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

शाम को घर से निकला था, देर रात मिला शव

मामला सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत संतोषी माता मंदिर के पास का है. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ नगर निवासी गणेश पटेल (32) रविवार की शाम करीब 4 बजे घर से निकला था. देर रात जब वह घर नहीं आया तो परेशान परिजन उसे ढूंढने निकले. देर रात करीब 11 बजे संतोषी माता मंदिर के पास की खाली जमीन में उन्हें गणेश का शव मिला. जिंदा होने की उम्मीद में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि यहां आने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

जानकारी देते कोलगवा थाना प्रभारी (ETV Bharat)

मृतक के गले पर मिला चोट का निशान

मृतक के परिजन ने कोलगवा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कोलगवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि, " देर रात परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था. मृतक के गले पर चोट का निशान मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिवार वालों ने किसी के खिलाफ किसी प्रकार की कोई आशंका नहीं जताई है."

सतना: संतोषी माता मंदिर के पास रविवार देर रात एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृत युवक के गले में चोट के निशान मिले हैं. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. युवक रविवार की शाम घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा, देर रात उसका शव मिला. मृतक पुणे की एक कंपनी में कार्यरत था और 15 दिन पहले ही छुट्टियों में घर आया था. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

शाम को घर से निकला था, देर रात मिला शव

मामला सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत संतोषी माता मंदिर के पास का है. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ नगर निवासी गणेश पटेल (32) रविवार की शाम करीब 4 बजे घर से निकला था. देर रात जब वह घर नहीं आया तो परेशान परिजन उसे ढूंढने निकले. देर रात करीब 11 बजे संतोषी माता मंदिर के पास की खाली जमीन में उन्हें गणेश का शव मिला. जिंदा होने की उम्मीद में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि यहां आने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

जानकारी देते कोलगवा थाना प्रभारी (ETV Bharat)

मृतक के गले पर मिला चोट का निशान

मृतक के परिजन ने कोलगवा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कोलगवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि, " देर रात परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था. मृतक के गले पर चोट का निशान मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिवार वालों ने किसी के खिलाफ किसी प्रकार की कोई आशंका नहीं जताई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.