ETV Bharat / state

रतलाम में नौकर ने दिया मालिक को धोखा, पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा, 65 लाख का सामान जब्त - RATLAM 3 THEFT ACCUSED ARRESTED

रतलाम में शादी समारोह के दौरान घर से सोना-चांदी सहित लाखों रुपए की चोरी हुई. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को दबोचा.

RATLAM 3 THEFT ACCUSED ARRESTED
24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को दबोचा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 7:39 PM IST

रतलाम: दीनदयाल नगर थाने अंतर्गत मूणत परिवार के यहां हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये घटना उस समय हुई थी, जब पूरा परिवार बेटे की शादी के संगीत कार्यक्रम में मैरिज गार्डन गया था. खास बात यह है कि घर के ही नौकर ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिलाया था. डीडी नगर थाना पुलिस ने नौकर पवन डोडियार सहित चोरी करने वाले अमृतलाल देवड़ा और अनिल डामोर को गिरफ्तार किया और उनके पास से 65 लाख रुपए का सामान जब्त की है.

नौकर ने ही बनाई चोरी की योजना

इस मामले में बताया गया कि आरोपी पवन डोडियार मूणत परिवार के यहां पर काम करता था. उसने पिछले 4-5 महीना से पूरे घर की रेकी कर रखी थी. इसके बाद परिवार में शादी के आयोजन पर जैसे ही मूणत परिवार घर से बाहर गया, तो उसने अपने दोस्त अमृतलाल देवड़ा और अनिल डामोर को इसकी सूचना दे दी और चोरी की घटना को अंजाम दिलवाया. दोनों आरोपियों ने घर से सोने और चांदी सहित नगद रुपए चुराए थे.

नौकर के साथ मिलकर घर में की चोरी (ETV Bharat)

500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा खंगाले

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि "जैसे ही इस चोरी के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने सक्रियता के साथ सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. एक बार संदेही युवकों को चिन्हित करने के बाद पुलिस ने निजी दुकानों, सिटी सर्विलांस और रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर लगे 500 सीसीटीवी के फुटेज इकट्ठा किए. जिसके बाद घटना के 24 घंटे के अंदर ही बदमाशों को गिरफ्तार कर 100 प्रतिशत चोरी का माल बरामद किया गया है."

पैसे हाथ लगते ही चोरों ने खरीदे आईफोन

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि "पूछताछ में आरोपी अनिल और अमृतलाल ने बताया कि चोरी के बाद पहले वे बड़ौदा गए. इसके बाद इंदौर आकर उन्होंने 2 आईफोन-16 मोबाइल खरीदे. मास्टरमाइंड पवन के प्लान के अनुसार मामला ठंडा पड़ते ही रतलाम आकर वह चोरी के माल को खपाने वाले थे."

रतलाम: दीनदयाल नगर थाने अंतर्गत मूणत परिवार के यहां हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये घटना उस समय हुई थी, जब पूरा परिवार बेटे की शादी के संगीत कार्यक्रम में मैरिज गार्डन गया था. खास बात यह है कि घर के ही नौकर ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिलाया था. डीडी नगर थाना पुलिस ने नौकर पवन डोडियार सहित चोरी करने वाले अमृतलाल देवड़ा और अनिल डामोर को गिरफ्तार किया और उनके पास से 65 लाख रुपए का सामान जब्त की है.

नौकर ने ही बनाई चोरी की योजना

इस मामले में बताया गया कि आरोपी पवन डोडियार मूणत परिवार के यहां पर काम करता था. उसने पिछले 4-5 महीना से पूरे घर की रेकी कर रखी थी. इसके बाद परिवार में शादी के आयोजन पर जैसे ही मूणत परिवार घर से बाहर गया, तो उसने अपने दोस्त अमृतलाल देवड़ा और अनिल डामोर को इसकी सूचना दे दी और चोरी की घटना को अंजाम दिलवाया. दोनों आरोपियों ने घर से सोने और चांदी सहित नगद रुपए चुराए थे.

नौकर के साथ मिलकर घर में की चोरी (ETV Bharat)

500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा खंगाले

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि "जैसे ही इस चोरी के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने सक्रियता के साथ सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. एक बार संदेही युवकों को चिन्हित करने के बाद पुलिस ने निजी दुकानों, सिटी सर्विलांस और रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर लगे 500 सीसीटीवी के फुटेज इकट्ठा किए. जिसके बाद घटना के 24 घंटे के अंदर ही बदमाशों को गिरफ्तार कर 100 प्रतिशत चोरी का माल बरामद किया गया है."

पैसे हाथ लगते ही चोरों ने खरीदे आईफोन

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि "पूछताछ में आरोपी अनिल और अमृतलाल ने बताया कि चोरी के बाद पहले वे बड़ौदा गए. इसके बाद इंदौर आकर उन्होंने 2 आईफोन-16 मोबाइल खरीदे. मास्टरमाइंड पवन के प्लान के अनुसार मामला ठंडा पड़ते ही रतलाम आकर वह चोरी के माल को खपाने वाले थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.