ETV Bharat / state

शिव नवरात्रि का छठवां दिन, बाबा महाकाल ने धारण किया होलकर स्वरूप, भगवान के करें दर्शन - UJJAIN BABA MAHAKAL HOLKAR SWARUP

उज्जैन शिव नवरात्रि के छठे दिन भगवान महाकालेश्वर ने होलकर स्वरूप धारण कर भक्तों को दर्शन दिए. रविवार को मनमहेश के रूप में दर्शन देंगे.

UJJAIN BABA MAHAKAL HOLKAR SWARUP
बाबा महाकाल के होलकर स्वरूप का दिव्य दर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 7:28 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 7:39 PM IST

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर 25 फरवरी 2025 तक अलग-अलग 9 रूपों में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. रोजाना की तरह शनिवार को भी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण स्थित कोटितीर्थ के तट पर श्री गणेश पूजन व श्री कोटेश्वर महादेव भगवान का पूजन, अभिषेक और आरती के साथ शिव नवरात्रि महोत्सव के षष्ठम दिवस का प्रारम्भ हुआ.

होलकर स्वरूप में दर्शन दिए बाबा महाकाल

बाबा महाकाल ने शनिवार को अपने भक्तों को होलकर स्वरूप में दर्शन दिया. वहीं, रविवार को बाबा महाकाल मनमहेश के रूप में दर्शन देंगे. महाकाल मंदिर के नवनीत गुरु ने बताया कि "श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान जी का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्र पाठ से किया गया. इसके उपरांत 3 बजे सांध्य पंचामृत पूजन के बाद श्री महाकालेश्वर भगवान ने होलकर रूप धारण किया और भक्तों को दर्शन दिए."

भगवान महाकालेश्वर ने होलकर स्वरूप धारण कर भक्तों को दर्शन दिए (ETV Bharat)

बाबा का हुआ भव्य श्रृंगार

भगवान श्री महाकालेश्वर को पीले रंग के नए वस्त्र के साथ मेखला, दुप्पटा, मुकुट, मुंड-माला, छत्र आदि से सुसज्जित कर श्रृंगार किया गया. इसके साथ ही भगवान श्री महाकालेश्‍वर ने नागकुंडल और फलों की माला में दर्शन दिया. शिव नवरात्रि को लेकर इन दिनों महाकाल मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. लोग अपनी मनोकामना लेकर बाबा के अलग-अलग रूप का दर्शन कर रहे हैं.

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर 25 फरवरी 2025 तक अलग-अलग 9 रूपों में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. रोजाना की तरह शनिवार को भी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण स्थित कोटितीर्थ के तट पर श्री गणेश पूजन व श्री कोटेश्वर महादेव भगवान का पूजन, अभिषेक और आरती के साथ शिव नवरात्रि महोत्सव के षष्ठम दिवस का प्रारम्भ हुआ.

होलकर स्वरूप में दर्शन दिए बाबा महाकाल

बाबा महाकाल ने शनिवार को अपने भक्तों को होलकर स्वरूप में दर्शन दिया. वहीं, रविवार को बाबा महाकाल मनमहेश के रूप में दर्शन देंगे. महाकाल मंदिर के नवनीत गुरु ने बताया कि "श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान जी का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्र पाठ से किया गया. इसके उपरांत 3 बजे सांध्य पंचामृत पूजन के बाद श्री महाकालेश्वर भगवान ने होलकर रूप धारण किया और भक्तों को दर्शन दिए."

भगवान महाकालेश्वर ने होलकर स्वरूप धारण कर भक्तों को दर्शन दिए (ETV Bharat)

बाबा का हुआ भव्य श्रृंगार

भगवान श्री महाकालेश्वर को पीले रंग के नए वस्त्र के साथ मेखला, दुप्पटा, मुकुट, मुंड-माला, छत्र आदि से सुसज्जित कर श्रृंगार किया गया. इसके साथ ही भगवान श्री महाकालेश्‍वर ने नागकुंडल और फलों की माला में दर्शन दिया. शिव नवरात्रि को लेकर इन दिनों महाकाल मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. लोग अपनी मनोकामना लेकर बाबा के अलग-अलग रूप का दर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 22, 2025, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.